आरसीएल में मिलेगा ग्रामीण खिलाड़ियों को मौका

Vinay GuptaVinay Gupta   1 Jan 2016 5:30 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आरसीएल में मिलेगा ग्रामीण खिलाड़ियों को मौकागाँव कनेक्शन

लखनऊ। ग्रामीण इलाकों में जो युवा केवल खाली समय में खेतों में या गलियों में क्रिकेट खेलते है उनके लिए ये सही समय है क्योँकि अब उनके क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट खेलने का सपना सच हो सकता है, यह कहना है रूरल क्रिकेट लीग के संचालक कुमार भास्कर का।

कुमार भास्कर ने बताया कि आगामी मार्च 2016 से कई राज्यों में आरसीएल (रूरल क्रिकेट लीग) शुरू होगा। इसमें लगभग 1088 खिलाडी हिस्सा लेंगे, जिसमे 64 टीमें बनेगी। खिलाड़ियों को इस लीग में हिस्सा लेने के लिए किसी भी तरह की फीस नही देनी पड़ेगी साथ ही प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी रजिस्टर किये जायेंगे बाकी के चार अन्य खिलाड़ी रजिस्टर नही होंगे, जिन्हें खुद लीग की संचालक टीम चुनेगी। इस लीग को उसी तरह खेल जायेगा जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट नियमपूर्वक खेला जाता हैअगर कोई खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलता है तो उस खिलाड़ी को लीग की अपनी टीम से उसे हमेशा के लिए उसी टीम से खेलने का मौका मिलेगा। कुमार भास्कर आगे कहते है कि रूरल इंडिया का यह पहला नेशनल ग्रामीण लीग है। इसके बारे अधिक जानकारी के लिए 9955581799 से सीधा सम्पर्क कर सकते है या मेसेज भी कर सकते है या [email protected] पर भी अपनी जानकारी दे सकते है। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.