आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत-अमेरिका की संयुक्त बैठक आज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत-अमेरिका की संयुक्त बैठक आजआतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत-अमेरिका की संयुक्त बैठक आज

वॉशिंगटन (भाषा)। भारत और अमेरिका के अधिकारी गुरुवार को 14वीं अमेरिकी-भारतीय संयुक्त कार्यसमूह की बैठक के लिए इकट्ठा होंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ''अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद रोधी मामलों में आदान-प्रदान को जारी रखना चाहता है ताकि दोनों देशों के बीच की साझेदारी को व्यापक और प्रगाढ़ बनाया जा सके।''     

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आतंकवाद रोधी मामलों के कार्यवाहक समन्वयक जस्टिन सिबेरेल करेंगे जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व की कमान विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रवि थापर के हाथ में होगी।

बयान में कहा गया, ''अमेरिकी-भारतीय संयुक्त कार्यसमूह एक नियमित तौर पर नियोजित किए जाने वाला नीति विमर्श है, जिसका उद्देश्य विभिन्न आतंकवाद रोधी मुद्दों पर सहयोग के हमारे साझा एजेंडा और अवसरों को आगे बढ़ाना है।'' इस बैठक के मुद्दों में क्षेत्रीय आतंकी खतरे, सूचना के आदान-प्रदान, सीमा सुरक्षा और हिंसक चरमपंथ से निपटने के प्रयास शामिल हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.