अब आय प्रमाण पत्र के बिना ले सकेंगे समाजवादी बीमा का लाभ
गाँव कनेक्शन 1 Jun 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। यूपी कैबिनेट ने प्रदेश की समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के लिए योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।
अब समाजवादी पेंशन धारकों/बीपीएल कार्ड धारकों तथा खातेदार/सहखातेदारों को बिना आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किए इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इससे प्रदेश के लगभग 3.33 करोड़ में से करीब तीन करोड़ परिवारों को लाभ मिल सकेगा। इस योजना से समस्त खातेदार/सहखातेदार तथा 75,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार भी शामिल हैं।
यूपी कैबिनेट : सौर ऊर्जा से चलेंगे नलकूप
लखनऊ। अभी तक ग्रिड बिजली से चलने वाले नलकूप कम वोल्टेज के चलते बंद हो जाते थे। प्रदेश सरकार ने इसका उपाय खोज लिया है। नलकूपों एवं लघु डाल नहरों को अब ग्रिड के साथ-साथ सौर ऊर्जा से भी चलाया जाएगा। इससे वोल्टेज कम होते ही नलकूप ग्रिड की बजाए सौर ऊर्जा पर शिफ्ट हो जाएंगे। वर्तमान में ग्रिड संचालित 32,047 राजकीय नलकूपों एवं 249 लघु डाल नहरों के संचालन के लिए इस योजना को मंजूरी दे दी गई है।
More Stories