अब मध्य प्रदेश की प्राकृतिक उर्जा से चलेगी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब मध्य प्रदेश की प्राकृतिक उर्जा से चलेगी दिल्ली की मेट्रो ट्रेनgaonconnection, अब मध्य प्रदेश की प्राकृतिक उर्जा से चलेगी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन

भोपाल (भाषा)। सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल दिल्ली की जीवन रेखा मेट्रो रेल अगले साल से मध्यप्रदेश की प्राकृतिक बिजली से चलेगी।

मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया, ''दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानि डीएमआरसी और मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दुनिया का सबसे अधिक 750 मेगावॉट उत्पादन क्षमता का सौर उर्जा संयंत्र लगाने वाली कंपनी के बीच बिजली खरीद का करार होने वाला है।''

उन्होंने कहा, ''पिछले महीने हमने सौर उर्जा संयंत्र लगाने की निविदा जारी की थी, इसमें शामिल होने वाले निविदाकर्ताओं की बैठक एक अप्रैल को दिल्ली में हो चुकी है। इस बैठक में डीएमआरसी के संचालक विद्युत एके गुप्ता भी शामिल हुए थे।''

दिल्ली मेट्रो को प्राकृतिक बिजली से चलाने की बात ऐसे समय सामने आई है जब दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिये कड़े उपाय उठाने पड़ रहे हैं। इनमें चार पहिया वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिये ‘सम-विषम नंबर योजना' को भी लागू किया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.