अब स्कूली बच्चों पर पल-पल नज़र रखेगा ये एप
गाँव कनेक्शन 3 Aug 2016 5:30 AM GMT

जम्मू (भाषा)। स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक ऐप लांच किया गया है जो स्कूल, अध्यापकों और अभिभावकों के बीच एक इंटरफेस के तौर पर काम करता है।
एडुविटी नाम का यह ऐप विकसित करने वाली कंपनी एडुविटी टेक्नोलाजीज प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विट्ठल चौधरी ने कहा, ‘‘यह इस्तेमाल करने में आसान है जिस पर संबद्ध स्कूल का प्रबंधन नियंत्रण रखता है और हमारी टीम चौबीसों घंटे और सातों दिन सहयोग प्रदान करती है।''
उन्होंने कहा कि एडुविटी को इस महीने पूरे देश में लांच किया गया है। यह सुबह के अलार्म से लेकर बच्चे को बस स्टॉप पर छोड़ने तक पूरे दिन की गतिविधि से जुड़ा रहेगा। इसके जरिए स्कूल सीधे अभिभावकों को बस आगमन का संदेश भेज सकते हैं और पिकअप अलर्ट, महत्वपूर्ण सूचना, फीस रिमाइंडर, ड्रापिंग अलर्ट उन्हें दे सकते हैं।
More Stories