अब ट्रेनों में मिलेगा 250 रुपये में बेडशीट, तकिया और कंबल
गाँव कनेक्शन 10 Dec 2015 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए ई-बेड रोल की सुविधा शुरू की है।
यात्री या तो ऑनलाइन बेडरोल बुक कर सकते हैं या स्टेशनों पर आईआरसीटीसी की फूड प्लाजा अथवा फास्ट फूड इकाइयों से भी इसे खरीद सकते हैं। आरंभ में यह सुविधा इस माह ट्रायल के आधार पर चार स्टेशनों में शुरू की जा रही है। नई दिल्ली स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) मुंबई और बीसीटीमुंबई सेंट्रल इन स्टेशनों पर अभी शुरू की जाएगी सुविधा। यात्री 140 रुपए का भुगतान करके दो बेडशीट तथा एक तकिया तथा 110 रुपये का भुगतान करके एक कंबल ले सकते हैं। इन दोनों को अगर एक साथ लेना हो तो 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
आईआरसीटीसी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा ने बताया कि यह टेकअवे सुविधा है अर्थात यात्री इन्हें अपने घर भी ले जा सकते हैं। स्कीम का फायदा एसी यात्री भी ले सकते हैं। बेडरोल की बुकिंग आईआरसीटीसी की साइट पर करें। स्टेशनों पर वेंडिंग इकाइयों पर से भी इसे खरीदा जा सकता है।
More Stories