अब युवाओं के लिए मुफ्त ट्रिपल सी कोर्स
गाँव कनेक्शन 11 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। राज्य सरकार अब पिछड़े वर्ग के युवाओं को ट्रिपल सी यानी कि कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कराने का फैसला किया है।
इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना कमाई एक लाख रुपये तक है। पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अगले वित्त वर्ष में यह योजना लागू हो जाएगी।
कई विभागों ने समूह-ग (लिपिकीय श्रेणी) की भर्ती के लिए ट्रिपल सी अनिवार्य कर दिया है।
ट्रिपल सी के महत्व को देखते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों को इसे निशुल्क कराने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इसमें 18-35 वर्ष के युवाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। दो माह या 80 घंटे के कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल होगी। ट्रिपल सी कोर्स कराने के लिए मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों से अनुबंध किया जाएगा। राज्य सरकार हर प्रशिक्षु पर 3500 रुपये खर्च करेगी। संस्थान में दाखिला लेने के बाद शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि छात्र के खाते में ऑनलाइन भेजी जाएगी।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रस्ताव शासन की पहल पर ही तैयार किया गया है। इसलिए इसे मंजूरी मिलना तय है।
More Stories