अच्छी ख़बर, 2 साल के सूखे के बाद इस बार बेहतर मॉनसून की उम्मीद
गाँव कनेक्शन 2 April 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। लगातार दो साल के सूखे और कम बारिश के बाद किसान इस साल अच्छे मॉनसून की उम्मीद कर सकते हैं। मौसम का अनुमान लगाने वाली सेवा स्काईमेट वेदर रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज और भारतीय मौसम विभाग की मानें तो एक जून से 30 सितंबर तक 89 सेमी बारिश हो सकती है।
स्काईमेट के निदेशक महेश पालावत ने बताया कि 89 सेमी बारिश 100% के बराबर होती है। जिसे सामान्य मॉनसून भी कह सकते हैं। आइएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून का अनुमान सामान्यत 20 से 25 अप्रैल के बीच लगाया जाता है, लेकिन अल नीनो की स्थिति कमजोर होती जा रही है और इसके मई तक 0.5 स्केल से नीचे जाने की संभावना है। ऐसी हालत में ये मॉनसून को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करता। लिहाजा इस साल बारिश सामान्य होगी।
Next Story
More Stories