अदालत ने खारिज की मथुरा हिंसा मामले की सीबीआई जांच की याचिका

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अदालत ने खारिज की मथुरा हिंसा मामले की सीबीआई जांच की याचिकाgaonconnection

लखनऊ (भाषा)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच कराने के आग्रह वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है।

न्यायमूर्ति श्रीनारायण शुक्ल और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्ड पीठ ने आजमगढ़ जिला भाजपा इकाई के प्रवक्ता आईपी सिंह की तरफ से दाखिल वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अदालत से मथुरा हिंसा मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

याची के अधिवक्ता अशोक पांडेय के अनुसार, सिंह ने अदालत से मथुरा हिंसा मामले की सीबीआई अथवा किसी विशेष जांच दल से जांच कराये जाने के साथ ही उस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश देने का आग्रह किया था। यह आग्रह मामले की गंभीरता को देखते हुए किया गया था।

प्रदेश सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता बुलबुल गोदियाल ने याचिका को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध किया। गोदियाल ने अदालत में यह भी तर्क दिया कि पुलिस ने अदालत के आदेश के अनुपालन में मथुरा के जवाहरबाग को कब्जेदारों से खाली कराने की कार्रवाई पूरी की और राज्य सरकार की तरफ से मामले की जांच के लिए एक न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया जा चुका है। सुनवायी के समय केंद्र सरकार के अधिवक्ता भी मौजूद थे और अदालत ने सुनवायी के बाद याचिका खारिज कर दी।

दो जून को अदालत के आदेश पर मथुरा के जवाहरबाग को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए हुई कार्रवाई में दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की मौत हो गयी थी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.