अगर कैराना की घटना सच्ची है तो प्रदेश सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए: राजनाथ
गाँव कनेक्शन 19 Jun 2016 5:30 AM GMT

अहमदाबाद (भाषा)। कैराना से कथित रुप से हिंदुओं के पलायन की ख़बरों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा, ‘‘अगर कोई भी व्यक्ति या गिरोह कुछ लोगों को उनके पैतृक स्थान से जबरन हटा रहा है तो राज्य सरकार को इस संबंध में निश्चित ही उचित कार्रवाई करनी चाहिए।''
भाजपा के एक सांसद ने यह आरोप लगाया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना कस्बे में कथित रुप से एक खास समुदाय से धमकी मिलने के कारण वहां रह रहे हिंदू परिवारों को वह जगह छोड़नी पडी। गृहमंत्री ने पहली बार इस संबंध में टिप्पणी की है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना है कि कुछ लोगों ने कैराना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘कैराना घटना को साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसी स्थिति भी पैदा नहीं होनी चाहिए कि लोगों को अपनी पैतृक जगह छोड़कर जाना पड़े।''
गृहमंत्री ने कहा कि अपना पैतृक निवास स्थान छोड़कर गए लोगों के उचित पुनर्वास का इंतजाम किया जाना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की घटना उत्तर प्रदेश में कुछ अन्य जगहों पर भी हुई हैं, जैसा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया है, सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सुना है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
More Stories