मांग के अनुसार आपूर्ति न होने से त्योहारी सीजन में महंगी हो सकती है चीनी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मांग के अनुसार आपूर्ति न होने से त्योहारी सीजन में महंगी हो सकती है चीनी

लखनऊ। त्योहारी सीजन में चीनी महंगी हो सकती है क्योंकि सरकार ने चालू महीने के लिए महज 22 लाख टन चीनी घरेलू बाजार में आपूर्ति करने की सीमा तय की है, जबकि खपत मांग तकरीबन 25 लाख टन हो सकती है। चीनी कारोबारी बताते हैं कि त्योहारी सीजन में चीनी की मांग ज्यादा होती है, इसलिए आगे खपत के मुकाबले आपूर्ति कम होने से कीमत बढ़ने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें- एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर, चीनी 160 रुपए महंगा

सरकार द्वारा पिछले महीने चीनी उद्योग के लिए किए गए करीब 5,500 करोड़ रुपए की राहत पैकेज की घोषणा के बाद से लेकर अब तक चीनी के दाम में तकरबीन 100 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है।

दिल्ली के चीनी कारोबारी सुशील कुमार ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में देशभर में चीनी की खपत मांग तकरीबन 25 लाख टन मासिक रह सकती है क्योंकि इन दो महीनों में दुर्गापूजा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार हैं जब चीनी की खपत साल में सबसे ज्यादा होती है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नए चीनी सीजन 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए गन्ने के दाम में मिलों को 13.88 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उत्पादन प्रोत्साहन की घोषणा करने के बाद से लेकर अब तक चीनी के दाम करीब 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें- 'चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 36 रुपए होगा तभी मिलों के घाटे की भरपाई हो पाएगी'

उन्होंने कहा कि अगर नवंबर के लिए चीनी की बाजार आपूर्ति का कोटा नहीं बढ़ाया गया तो आगे चीनी के दाम में और 100-150 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आ सकती है। हालांकि नवंबर के बाद उन्होंने चीनी के दाम में मंदी आने की संभावना जताई। सुशील कुमार ने कहा कि नवंबर के बाद चीनी की घरेलू खपत घट जाएगी, जिससे कीमतों में फिर नरमी आ जाएगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस समय चीनी का खुदरा मूल्य 37-38 रुपए प्रति किलो है, जबकि थोक में चीनी 3,460-3,600 रुपए प्रति कुंतल है। बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चीनी का मिल डिलीवरी रेट शनिवार को 3,320-3,500 रुपये प्रति कुंतल था।

ये भी पढ़ें- चीनी निर्यात कोटा की समय सीमा बढ़ी, कच्ची चीनी बाहर जाने से कीमतों में होगा सुधार

वहीं, बंबई शुगर मर्चेट एसोसिएशन के अनुसार, मुंबई में एम-ग्रेड की चीनी की दर 3,230-3,512 रुपए प्रति कुंतल थी जबकि एस-ग्रेड चीनी 3,102-3,216 रुपए प्रति क्विं तक बिक रही थी। नाका डिलीवरी रेट एम-ग्रेड का 3,100-3,260 रुपए प्रति कुंतल और एस-ग्रेड का 3,050-3,160 रुपए प्रति कुंतल था।

(एजेंसियों से इनपुट)


#sugar price high #sugar price hike #sugar rate #sugar demand in india #festive season 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.