वायदा कारोबार में कच्चा तेल 106 रुपए गिरा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
edible oil, down in future trade, commodites newsedible oil

नई दिल्ली (भाषा)। नरम वैश्विक संकेतों के बीच बिचौलियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 106 रुपए गिरकर 4,297 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि ऊंचे स्तर पर हुई मुनाफावसूली ने भी कच्चा तेल को नरम किया। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल (नवंबर डिलीवरी) 106 रुपए यानी 2.41 प्रतिशत गिरकर 4,297 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 2,576 लॉट का कारोबार हुआ।

ये भी पढ़ें-चीन ने भारतीय सफेद सरसों के तेल के आयात से प्रतिबंध हटाया

इसी तरह कच्चा तेल (दिसंबर डिलीवरी) भी 103 रुपए यानी 2.33 प्रतिशत टूटकर 4,326 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 518 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.35 प्रतिशत गिरकर 59.12 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत गिरकर 69.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.