केरल में बाढ़ से इलायची की फसल को भारी नुकसान, बाजार में कीमतें बढ़ीं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केरल में बाढ़ से इलायची की फसल को भारी नुकसान, बाजार में कीमतें बढ़ीं

नई दिल्ली। केरल में बाढ़ से जान और माल की भारी क्षति हुई है। खड़ी फसलें बर्बाद हो गयी हैं जिसका असर अब बाजार में दिखने लगा है। कॉफी बगानों के साथ-साथ इलाइची की फसल भी बर्बाद हो गयी है। यह जानकारी सोमवार को स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने दी।

इलायची की फसल तबाह होने से इसकी कीमतों में तेजी देखी जा रही है। स्पाइस बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर समाचार एजेंसियों से कहा कि केरल में आई बाढ़ से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि उनका कहना था कि जब तक सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक आंकड़ों में नुकसान का आकलन करना सही नहीं होगा।

अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के कारण सड़कें टूट गई हैं जिससे क्षेत्र का सर्वेक्षण करने में दिक्कत आ रही है।

इलायची की खेती

ये भी पढ़ें- बाढ़ में कॉफी किसानों के 675 करोड़ रुपए डूबे, अब महंगा पड़ेगा कॉफी का शौक !

केरल में इस महीने आई सदी की सबसे भयंकर बाढ़ में भारी जान-माल की क्षति हुई है। बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है, जो अब भी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

फसल की बर्बादी के कारण इलायची की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली के थोक मसाला बाजार में पिछले दिनों छोटी इलायची कलर रोबिन 1,300 रुपए प्रति किलो से ऊंचे भाव पर बिकने लगी थी और छोटी इलायची 8एमएम का दाम 1,600 रुपए प्रति किलो हो गया था।

थोक मसाला कारोबारी भरत गुप्ता ने बताया कि हालांकि मांग कमजोर रहने से ऊपरी स्तर से भाव थोड़ा फिसला है, लेकिन अब भी सीजन के औसत कीमतों के मुकाबले इलायची का भाव काफी ऊंचा है। उन्होंने कहा कि इलायची की फसल तबाह होनेसे आने वाले दिनों में आपूर्ति में कमी होने की उम्मीदों से इसकी कीमतों में जोरदार तेजी आयी।

गौरलतब है कि देश में इलायची के कुल उत्पादन में केरल का योगदान 70 फीसदी है। इसके बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जिसका योगदान 20 फीसदी है। दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, वर्ष 2017-18 में देश में इलायची का कुल उत्पादन 27,000 टन था।

दिल्ली में प्रमुख मसालों की कीमतें सोमवार को इस प्रकार थीं :

मसाले वेरायटी भाव (रुपए प्रति किलो)

जीरा- 505 195

जीरा- गणेश 195

जीरा मशीन कट 203

हल्दी- 501 82

हल्दी-सेलम 92

बड़ी इलायची- झुंडीवाली 650

बड़ी इलायची- कैंचीकट 800

लाल मिर्च- तेजा क्वॉलिटी 120

लाल मिर्च- 334 115

काली मिर्च- मरकरा 420

काली मिर्च - 11.5 470

सोंठ- सामान्य 180

सोंठ- मीडियम 200

धनिया- बादामी 60

धनिया- ईगल 65

छोटी इलायची- कलर रोबिन 1150

छोटी इलायची- 8एमएम 1500

पोस्तादाना-तुर्की 470

लौंग- 620

(एजेंसियों से इनपुट)


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.