ऐसे सही कराएं आधार कार्ड की गलतियां

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ऐसे सही कराएं आधार कार्ड की गलतियांgaonconnection

आधार कार्ड की जरूरत पहचान पत्र के रूप में कई जगहों पर अनिवार्य कर दिया गया है। वोटरकार्ड के साथ आधार कार्ड का होना  भी जरूरी हे गया है। 

कभी-कभार आधार कार्ड में दी गई सूचनाएं जैसे नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर गलत हो जाती हैं, लेकिन इन्हें दोबारा से ठीक करवाया जा सकता है। आधार कार्ड में छपी गलतियों को इन तरीकों से सुधारा जा सकता है-

ऑनलाइन तरीका

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांईं तरफ दिए गए ‘अपडेट योर आधार’ डाटा पर क्लिक करें।
  • यहां पर एक अलग से पेज दिखाई देगा जहां अपडेट डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अलग से एक पेज खुलेगा जहां आपको किस प्रकार की सूचना में अपडेट करवाना है उनसे संबंधित सारे निर्देश दिए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्देश पहले नंबर का है जिसमें लॉगइन पासवर्ड जानने के लिए आपके पास आधार कार्ड में दिया गया मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • इन निर्देशों को पढ़ने के बाद सबसे नीचे दिए गए ‘टू सबमिट योर अपडेट/करक्शन रिक्वेस्ट प्लीज’  के आगे दिए गए क्लिक हियर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से एक पेज खुलेगा। यहां ऊपर की पट्टी में तीन महत्वपूर्ण स्टेप दिए गए होंगे, जिन्हें पूरा करना होता है। 
  • पहला स्टेप इसमें दिया गया लॉगइन विथ आधार है। इसमें खाली बॉक्स में आधार नंबर डालने हैं। इसके बाद वेरिफिकेशन टेक्सट डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा,जिसे एंटर रिसीव्ड ऑटीपी वाले बॉक्स में डालकर लॉग इन करें।
  • दूसरा स्टेप अपलोड डॉक्यूमेंट्स जहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने हैं।
  • तीसरा स्टेप सलेक्ट बीपीओ सर्विस प्रोवाइड एंड सबमिट है। इन्हें पूरा करके सबमिट करने के आधार कुछ दिन बाद आपको नया आधार कार्ड इश्यू कर दिया जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं और प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी ले सकते हैं।

डाक से सुधार

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांईं तरफ  दिए गए ‘’अपडेट योर आधार डाटा पर क्लिक करें। 
  • सबसे पहले यहां दिए गए दूसरे नंबर के स्टेप ‘’इंस्ट्रक्शंस फोर सेंडिंग अपडेट रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट पर क्लिक करें, जिसके बाद एक और अलग से पेज खुलेगा। यहां करेक्शन फॉर्म भरकर जिस पते पर भेजा जाना है या क्या-क्या दस्तावेज मांगे गए हैं उसकी सारी जानकारी दी गई है।
  • इसके बाद यहीं पर दिए गए ‘आधार डाटा अपडेट/करेक्शन फोरम फोर रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एक अलग से पेज खुलेगा जिसमें एक खाली फॉर्म दिया गया है। इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर साफ और स्पष्ट अक्षरों में चाही गई सारी जानकारियां भरें और चाहे गए डॉक्यूमेंट्स की कापी सही पते पर भेज दें। इसके बाद आपको नया आधार कार्ड इच्छित करेक्शन के साथ इश्यू कर दिया जाएगा। इसे ऑनलाइन भी प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी निकलवाई जा सकती है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.