अक्टूबर के दूसरे पखवारे से शुरू करें गेहूँ की बुआई
गाँव कनेक्शन 7 Nov 2015 5:30 AM GMT

लखनऊ। खराब मॉनसून के चलते जो फसलें खेतों में खराब हो चुकी हैं, उनके नुकसान की भरपाई के लिए बहुत ज़रूरी है कि किसान तुरंत अगली फसल की तैयारी में जुट जाएं, जो फसल खेतों में है उसकी कीटों व रोगों से रक्षा करें साथ ही साथ, इस बात का भी ध्यान रखें की अगले रबी के मौसम में कौन सी फसलें लगानी हैं, उनकी तैयारी शुरू कर दें। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) ने तमाम मौसम व कृषि वैज्ञानिकों की बैठक कराकर, किसानों के लिए कृषि सुझाव जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं :
Next Story
More Stories