अलगाववादियों के मार्च के चलते घाटी में फिर से कर्फ्यू लागू

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अलगाववादियों के मार्च के चलते घाटी में फिर से कर्फ्यू लागूअलगाववादियों के मार्च के चलते घाटी में फिर से कर्फ्यू लागू

श्रीनगर (भाषा)। अलगाववादियों के मार्च के दौरान किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए शुक्रवार को एक बार फिर से श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक़,''पूरे दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर में कर्फ्यू लागू है जबकि उत्तरी और मध्य कश्मीर में प्रतिबंध लगाए गए हैं।'' उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर के सभी चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में कर्फ्यू लगाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अलगाववादियों के जामिया मस्जिद तक मार्च की घोषणा को विफल करने के लिए उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर के कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगाया गया है। अलगाववादियों ने घाटी में हाल की हिंसा में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से श्रीनगर में जामिया मस्जिद पहुंचने की अपील की है।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के एक दिन बाद 9 जुलाई को पूरे कश्मीर में प्रदर्शन भड़क उठा था। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष की घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों सहित 47 लोग मारे गए हैं और 5,500 लोग घायल हुए हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.