अमित शाह और केशव मौर्य अपराधीः अम्बिका चौधरी
गाँव कनेक्शन 6 Jun 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। “अमित शाह तड़ीपार रह चुके हैं, मथुरा प्रकरण पर उनका बयान देना उचित नहीं है।” ये बातें सपा के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने रविवार को सपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।
उन्होंने अमित शाह और केशव मौर्या को अपराधी करार देते हुए कहा केशव प्रसाद मौर्या पर भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उनका इतिहास सब जानते है। उन्होंने शिवपाल सिंह यादव पर लगाए जा रहे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा, “भाजपा आरोपों को साबित करें। उन्होंने मथुरा प्रकरण पर सरकार के कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि सरकार सही दिशा में जांच कर रही है।”
उन्होंने मथुरा प्रकरण पर राजनीति न करने की सलाह देते हुए भाजपा से हरियाणा के जाट आंदोलन और गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन में गई जानों का हिसाब मांगा। उन्होंने भाजपा से स्पष्ट करने को कहा कि वह पुलिस के साथ है या आरोपियों के साथ। उन्होंने मायावती की ओर से मथुरा प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को निराधार बताया। इसके साथ ही उन्होंने मायावती को सलाह दी है कि वह इस प्रकरण पर न ही बोले तो बेहतर होगा क्योंकि मायावती सिर्फ बयान जारी कर राजनीति करना जानती है।
More Stories