स्कूल गेट होने के बावजूद बाउंड्री फांद कर जाते हैं बच्चे

Update: 2016-11-01 19:49 GMT
प्राथमिक विद्यालय के सामने काफी समय से भरा है कीचड़।

कम्यूनिटी जनर्लिस्ट: धर्मेन्द्र गुप्ता

रूरूगंज (औरैया)। कस्बा रूरूगंज क्षेत्र के मलिकपुर गाँव में प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने सड़क पर कीचड़ रहने से निकलना दूभर हो रहा है। स्कूल के बच्चे बाउण्ड्री फांदकर विद्यालय आते हैं। प्रधानाचार्य और शिक्षकों का आना-जाना परेशानी का कारण बना हुआ है। प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर के गेट के सामने सडक पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है। मेनगेट से होकर अन्दर जाना एक बड़ी समस्या है।

शिकायत तो की मगर...

विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बताया कि कई बार प्रधान और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस समस्या की शिकायत की गई, लेकिन कोई निदान नहीं हो सका। ऐसे में बच्चों के स्कूल आने की संख्या पर भी असर होने लगा है।

प्रधान भी नहीं सुनते लोगों की

संजय शाक्य का कहना है कि गाँव की प्राथमिक विद्यालय वाली सड़क पर दलदल की स्थिति होने से विद्यालय की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे बच्चों को विद्यालय जाने की परेशानी हो रही है। वहीं, ग्रामीण राघवेन्द्र ने बताया कि स्कूल के गेट के सामने जलभराव की समस्या को लेकर प्रधान की लापरवाही से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं, स्थानीय निवासी देवन्द्र कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान को स्कूली बच्चों की समस्या के प्रति कोई रूचि नहीं है। बच्चे विद्यालय आने-जाने को लेकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन विद्यालय के गेट के सामने मिटटी डलवाकर रास्ता ठीक कराने को लेकर प्रधान बेखबर बने हुये हैं।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News