अखिलेश का इशारा, त्रिशंकु विधानसभा हुई तो माया से हाथ मिलाने में नहीं परहेज

Update: 2017-03-09 20:25 GMT
gaonconnection

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद स्पष्ट संकेत दिया है कि त्रिशंकु विधानसभा के हालात में वे बहुजन समाज पार्टी को भी सपोर्ट कर सकते हैं। बीबासी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि, बीजेपी को रिमोट कंट्रोल से उप्र की सरकार नहीं चलाने देंगे। जरूरत पड़ी तो किसी से भी समर्थन ले लेंगे। उन्होंने मायावती को लेकर कहा कि, उनके लिए हमेशा एक सम्मानित रिश्ते से जोड़कर बात करता रहा हूं। इसलिए किसी से भी समर्थन लिया जा सकता है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बीबीसी से बातचीत में मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि गठबंधन के लिए अभी नहीं कह सकता हूं। सपा और कांग्रेस गठबंधन खुद सरकार बनाएंगे। मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि, बसपा की जो नेता हैं उनको हमेशा एक रिश्ते का सम्मान दिया है। ऐसे में लोग ये मानेंगे कि हम उनका सहयोग न ले लें। ये कहना अभी मुश्किल हैं। मगर आप संभावना से इन्कार नहीं कर रहे हैं मेरा मानना है कि किसान, नौजवान और महिलाओं ने साथ दिया। बीजेपी काम नहीं बता पाई। सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो कोई नहीं चाहेगा कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News