अमर व बेनी समेत सपा के सात प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
गाँव कनेक्शन 26 May 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा और विवादास्पद बिल्डर संजय सेठ समेत सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए।
सपा की तरफ बुधवार को नामांकन करने वालों में विधान परिषद के पूर्व सभापति सुखराम यादव, रेवतीरमण सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद के साथ ही सुरेंद्र नागर शामिल हैं, जिन्हें 17 मई को पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद घोषित सूची में शामिल रहे अनिल कुमार सिंह की जगह उम्मीदवार बनाया गया है।
अखिलेश सरकार ने पहले लखनऊ के विवादास्पद बिल्डर संजय सेठ को मनोनीत श्रेणी में विधान परिषद में भेजने की पेशकश की थी, पर राज्यपाल राम नाईक ने यह प्रस्ताव नामंजूर कर दिया था। अमर सिंह विगत छह वर्षों तक पार्टी से निष्कासित थे जबकि बेनी वर्मा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।
More Stories