बीकानेर में आज से शुरू अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव

#Camel

बीकानेर (भाषा)। रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट का 26वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शुरू हुआ।

जिलाधिकारी कुमार पाल गौतम ने सफेद कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर इसकी औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर स्टेडियम में देश के विभिन्न राज्यों से आये लोक कलाकारों ने भांगड़ा, गेर आदि लोकनृत्यों और मशक, बीन, अलगोजा एवं खड़ताल जैसे लोक वाद्यों की मधुर स्वरलहरियों से वातावरण को उत्सवमयी बना दिया। 

यह भी पढ‍़ें-डायबिटीज और पीलिया जैसे रोगों में दवा की तरह काम करता है ऊंटनी का दूध


इससे पहले जूनागढ़ के आगे से अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंटों पर पारम्परिक वेशभूषा में रौबीले, सिर पर मंगल कलश लिए हुए महिलाएं, तांगों पर राजस्थानी वेशभूषा में सवार विदेशी सैलानी, आमजन के आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। ये विदेशी पर्यटक खम्मा घणी, पगेलागणाय और नमस्ते के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts