प्रदेश के 26 जिलों के पशु पालकों को मिलेगा मुफ्त में चारे का बीज

Ishtyak KhanIshtyak Khan   12 March 2018 3:18 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रदेश के 26 जिलों के पशु पालकों को मिलेगा मुफ्त में चारे का बीजपशु पालकों काे होगा फायदा।

औरैया। सूखा से ग्रसित क्षेत्रों में प्रदेश के 26 जिलों को शामिल किया गया है। सूखा घोषित जिले के पशु पालक किसानों को पशुओं के चारे के संकट से निपटने के लिए विभाग खाद और बीज निशुल्क दे रहा है। इसके लिए किसानों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। पशु पालक किसानों को पशुओं के चारे के लिए मुसीबत बनी हुई है। किसानों पर अधिक बोझ न पडे इसलिए खाद और बीज निशुल्क देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें-
एक बार लगाने पर चार-पांच साल तक मिलता है हरा चारा

किसान फसलों की पैदावार पर तो अपनी जेब से पैसा खर्च कर लेता है लेकिन गरीब और मध्यम वर्ग का किसान चारे के लिए पैसा कहां से लाकर खर्च करेगा। चारे के संकट से उबरने के लिए किसानों को सिर्फ खेत की जुताई और जुआर (जुंडी, चरी चारा) में पानी लगाने का पैसा वहन करना पडेगा। जिले में 1500 पशु पालकों का चयन किया जाना है। दशमलव एक हेक्टेयर से लेकर दशमलव पांच हेक्टेयर तक के किसान का किया जायेगा। चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू कर दिया गया है।

15 किलो चरी, 65 किलो डीएपी तथा एक कुंतल यूरिया खाद

ये भी पढ़ें- अच्छा चारा, साफ-सफाई और सेहतमंद पशु कराएंगे कमाई

बीज और खाद पाने के लिए नजदीकी राजकीय पशु अस्पताल से फार्म लेकर किसान आवेदन कर सकते है। चयनित दशमलव एक हेक्टेयर वाले किसान को बीज के रूप में तीन किलो जुआर, 13 किलो डीएपी और 20 किलो यूरिया खाद उपलब्ध कराई जायेगी, जब कि दशमलव पांच हेक्टेयर वाले किसान को 15 किलो चरी, 65 किलो डीएपी तथा एक कुंतल यूरिया खाद दी जायेगी।। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलो में भी किसानों को खाद और बीज दिया जायेगा। लेकिन सभी जिलो का सूखा राहत के हिसाब से मापदंड और किसानों की संख्या अलग-अलग है। पशु पालन विभाग को खाद की सप्लाई इफको के द्वारा की जायेगी जब कि बीज राजकीय बीज भंडारो से मिलेगा।

पहले आओ, पहले पाओ पर होगा चयन

सीबीओ एसपी यादव ने बताया ”पशु पालक किसानों से चरी चारा की बुआई के लिए आवेदन मांगे गये है। 1500 किसानों का चयन होना है दशमलव एक हेक्टेयर वाले किसान को 3 किलो चरी, 15 किलो डीएपी और 20 किलो यूरिया खाद निशुल्क दी जायेगी। किसानों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।”

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.