Gaon Connection Logo

पशु पालकों की आय बढ़ाने और नुकसान से बचाने के लिए एनिमॉल ऐप और गांव कनेक्शन ने राजस्थान में लगायी पशु चौपाल

गांव कनेक्शन और एनिमॉल (Animall) ऐप के साझा प्रयास से राजस्थान में पशुपालकों को आय बढ़ाने और पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
#pashu chaupal

दूध उत्पादन बढ़ाने के नए तरीकों से लेकर पशुओं को संक्रामक रोगों के प्रति पशुपालकों को जागरूक करने के लिए जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में गांव कनेक्शन और एनिमॉल ने एक साझा कार्यक्रम का आयोजन किया।

‘पशु चौपाल’ में 120 पशु पालकों ने भाग लिया, बेंगलुरु स्थित एनिमॉल स्टार्ट-अप के सेल्स लीडर तरुण शर्मा ने किसानों को मोबाइल फोन एप्लिकेशन के बारे में बताया जो पशुओं को खरीदने और बेचने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।

“एनिमल भारत में अपनी तरह का एकमात्र मोबाइल ऐप है। यह आपको 100 किलोमीटर के दायरे में पशु विक्रेताओं और खरीदारों की जानकारी देता है। आप उनसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं और कीमतों पर बातचीत कर सकते हैं, “तरुण शर्मा ने कहा।

एनिमल ऐप 2019 में लॉन्च किया गया था और यह अग्रणी स्टार्ट-अप है जो भारत में पशु संबंधित परामर्श सेवा और पशुओं को खरीदने/बेचने की सुविधा देता है।

इस ऐप के माध्यम से खरीदने बेचने के साथ ही पशुपालक अपने पशुओं की बीमारियों के बारे में सलाह भी ले सकते हैं। ऐप पर पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में परामर्श के लिए पशु चिकित्सक आसानी से उपलब्ध हैं।

साथ ही, जयपुर के बस्सी ब्लॉक के पशु चिकित्सक दिनेश सैनी ने अचलापुर में किसानों को बरसात के मौसम में होने वाले संक्रामक रोगों जैसे गायों और भैंसों में थनैला और खुरपका मुंहपका बीमारी के बारे में जानकारी दी।

अंग्रेजी में खबर पढ़ें

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...