लखनऊ। अगर आप सूकर पालन को एक व्यवसाय के रूप में शुरू करना चाहते हैं तो आप भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में 10 से 16 अप्र्रैल को शुरू होने वाले “सूकर पालन से उद्यमिता विकास” प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूकर की प्रजाति, चयन, खरीद, पहचान के साथ-साथ उनका रिकॉर्ड तैयार करने के बारे में भी बताया जाएगा। सूकर पालन से अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए प्रशिक्षिकों को सूकर के पालन पोषण, प्रबंधन, प्र्रजनन, बीमारियां, प्राथमिक चिकित्सा और बैक से ऋण के लेने के बारे में भी बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें-कम कीमत में ज्यादा मुनाफे के लिए करें सूकर पालन
आईवीआरआई संस्थान में होने वाले सूकर प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एग्री- बिजनेस इंकुबेशन प्रोजेक्ट के कार्यक्रम समन्वयक ने गाँव कनेक्शन को डॉ आर.पी सिंह बताया, ”हमारे संस्थान द्वारा एग्री- बिजनेस इंकुबेशन प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है इसके तहत युवाओं को स्टार्ट अप बिजनेस शुरू करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। सूकर पालन में शुरू करने से लेकर उसको बेचने तक पूरी जानकारी दी जाएगी और जिनको ट्रेनिंग दी जाती है उनका फ्लोअप भी किया जाता है।”
सूकर पालन से कम कीमत और कम समय में अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। एक मादा सूकर एक ब्यात में लगभग 8 से 12 बच्चों को जन्म देती है। इतना ही नहीं, एक सूकरी से वर्ष में दो बार बच्चे लिए जा सकते हैं। अगर इनको सही तरह से खिलाया जाए और सही तरीके से देखभाल की जाए तो इनसे काफी लाभ कमाया जा सकता है।
”प्रशिक्षण में आईवीआरआई के विशेषज्ञ, एक प्रगातिशील किसान, संस्थान के फार्म का विजिट और बैक के अधिकारियों को भी बुलाया जाता है ताकि प्रशिक्षिक को व्यवसाय की पूरी जानकारी मिल सके।” डॉ सिंह ने गाँव कनेक्शन को फोन पर जानकारी देते हुए कहा, ”अगर कोई इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहता है तो वह संस्थान की वेबसाइट पर जाकर वहां से फार्म भरकर जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण का शुल्क 7500 रूपए है।”
यह भी पढ़ें- लोग जिन्हें समझते हैं गंदे पशु, उन्हें पालकर ये किसान कमाता है 3 लाख रुपए महीने
कैसे करें आवेदन:
अगर कोई सूकर पालन का प्रशिक्षण लेने में इच्छुक है तो वह वेबसाइट के आवेदन पत्र को डाउनलोड करके आईवीआरआई के पते पर भेज सकते हैं।
पता: डॉ आर.पी.सिंह पीआई/एग्री- बिजनेस इंकुबेशन प्रोजेक्ट एवं विभागाध्यक्ष जैविक उत्पाद विभाग आईवीआरआई, इज्जतनगर बरेली 243122
डॉ आर पी सिंह
संपर्क सूत्र ९४१२३६०९१७