Gaon Connection Logo

अगर आपके पशु को सांप ने काटा है तो करें ये उपाय

अगर आपके पशु को सांप ने काट लिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है कुछ तरीकों अपनाकर आप अपने पशुओं को बचा सकते है। ज्यादा पशु के पैरों में ही सर्पदंश होता है।
#Snake leaves

लखनऊ। बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप और कई अन्य जीव भी बाहर आ जाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर पशुपालक अपने पशुओं को बाहर बांधते है ऐसे में पशु इसके ज्यादा शिकार होते है।

सांप चूहों का शिकार करता है। बरसात में चूहे घरों में छुप जाते है जिनकी तलाश में सांप घरों के भीतर चले जाते है। अगर आपके पशु को सांप ने काट लिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है कुछ तरीकों अपनाकर आप अपने पशुओं को बचा सकते है। ज्यादा पशु के पैरों में ही सर्पदंश होता है।

यह भी पढ़ें- इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपने पशुओं को मक्खी, मच्छरों से बचाएं

ये अपनाएं तरीका

जिस भाग पर सांप ने काटा हो उसके 3 इंच ऊपर पतली डोरी से कस कर बांध देना चाहिए। सांप के काटे हुए स्थान पर नये ब्लेड से चीरा लगा देना चाहिए ताकि खून के साथ-साथ विष भी निकल जाए। अगर पैर में काटा हो तो जानवर के खड़े अवस्था में करने का प्रयास किया जाए और पशु को शांत वातावरण में रखा जाए जब तक कि पशु चिकित्सक वहां पहुंचकर सर्प विष प्रतिरोधी दवा नहीं दे देंगे। पशु को चाय या कॉफी का पानी पिलाते रहना चाहिए ताकि पशु सो न पाए।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • जिस जगह पर पशु को सांप ने काटा है उसे जगह की चमड़ी को न काटें वरना ज्यादा खून आएगा।
  • जिस सांप ने काटा है उस सांप की फोटो को खींच लें। ताकि पता चल सके कि सांप जहरीला है या नहीं।
  • जिस जगह पर पशु काटा है वहां पर देर तक पट्टी ज्यादा देर तक न बांध के रखें वरना जहर पूरे शरीर में फैल जाता है।
  • अपने पशु को बाँध कर रखें ताकि पशु ज्यादा हरकत न करे और ज़हर ज्यादा न फैले I
  • पशु को बांध दे ताकि पशु इधर-उधर न जाएं।
  • पशु चिकित्सक की सलाह के बिना कोई भी दवाई न दें I 

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...