अनंतनाग उपचुनाव: महबूबा 5700 से अधिक मतों से आगे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अनंतनाग उपचुनाव: महबूबा 5700 से अधिक मतों से आगेgaonconnection

श्रीनगर (भाषा)। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की आज जारी मतगणना के चौथे दौर के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 5700 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि चौथे दौर के बाद, महबूबा को 8,549 मत मिले। हिलाल अहमद शाह को 2,752 मत मिले हैं और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार मिसगर को 9,526 मत मिले हैं। अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महबूबा समेत आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस वर्ष सात जनवरी को निधन के कारण इस सीट के लिए उपचुनाव कराया गया।

इस उपचुनाव के लिए 22 जून को मतदान हुआ था जिसमें 84,000 में से 28,000 से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना कांग्रेस उम्मीदवार शाह के इस आरोप के बाद कुछ देर के लिए रोक दी गई कि ईवीएम के साथ स्ट्रॉन्ग रुम में छेड़छाड़ की गई। कांग्रेस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने अनंतनाग में मतगणना स्थगित किए जाने की मांग की थी, ‘‘क्योंकि ईवीएम बिना सील के पाई गईं।''

प्रवक्ता ने राज्य एवं केंद्रीय सरकारों पर महबूबा मुफ्ती के समर्थन में बढ़त का प्रबंधन करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारियों से तत्काल मतगणना रोकने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से मजबूती से अपील करती है कि वह वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए मतगणना हॉल में प्रेक्षक नियुक्त करे।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.