अपने अंतिम संस्कार का इंतजाम पहले ही कर चुके हैं जस्टिन बीबर?
गाँव कनेक्शन 1 Aug 2016 5:30 AM GMT

लंदन (भाषा)। दिग्गज संगीतकार प्रिंस और डेविड बोवी की इस साल हुई मौत से आहत जस्टिन बीबर अपने अंतिम संस्कार की योजना बना रहे हैं।
‘डेली मिरर' की ख़बर के अनुसर ‘लव योरसेल्फ' जैसा गीत देने वाले 22 वर्षीय बीबर अपनी मौत से पहले ही अपने अंतिम संस्कार का सारा इंतजाम कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने इसके लिए एक चलायमान त्रिआयामी होलोग्राम की भी योजना बनाई है ताकि दुनिया से उनके जाने के बाद भी उनका संगीत एक अद्भुत तरीके से बना रहे।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘संगीत की दुनिया में अपना नाम जिंदा रखने की खातिर एक बेहतर तरीके की तलाश में जस्टिन ने अपनी मौत से पहले ही खुद को श्रद्धांजलि देने की योजना बनायी है।'' उन्होंने बताया, ‘‘जस्टिन बीबर इसके लिए एक नई होलोग्राम तकनीक भी अपनाना चाहते हैं ताकि उनकी मौत के बाद भी त्रिआयामी तस्वीरों के जरिये उनकी प्रस्तुति देखी जा सके और इसके लिए वह एक सौदा करने के भी इच्छुक हैं।
More Stories