असम बाढ: मरने वालों की संख्या 34 पहुंची, 11 लाख लोग प्रभावित

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
असम बाढ: मरने वालों की संख्या 34 पहुंची, 11 लाख लोग प्रभावितgaonconnection

गुवाहाटी (भाषा)। असम में बाढ़ की स्थिति आज भी नाजुक बनी रही। बाढ़ से और तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 34 पहुंच गई है, जबकि 11 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक, ढुबरी जिले के बिलासीपारा और छापर में दो लोगों की जान चली गई, जबकि बारपेटा जिले के बारपेटा कस्बे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एएसडीएमए ने कहा कि 21 जिलों के 1,659 गाँवों में 11 लाख से अधिक लोग परेशानी में हैं। कल तक सभी 2,266 गाँवों में करीब 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे।

इस बीच, बाढ़ग्रस्त काजीरंगा से 100 से अधिक जंगली जानवरों को बचाया गया है जिनमें एक सींग वाले 10 गैंडे शामिल हैं। असम वन विभाग और दो वन्यजीव एनजीओ द्वारा संयुक्त रुप से चलाई गई मोबाइल सेवा इकाइयों ने पिछले सात दिनों में बचाव के 107 मामले संभाले हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.