और जारी हैं आतंकी हेडली के हैरान करने वाले खुलासे...

और जारी हैं आतंकी हेडली के हैरान करने वाले खुलासे...Gaon Connection

मुंबई आतंकी डेविड कोलमैन हेडली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रोज़ाना हैरान करने वाले खुलासे कर रहा है। हेडली ने बताया है कि उसके पिता की मौत के कुछ हफ्तों बाद तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी उससे मिलने आए थे। हेडली के मुताबिक, उसके पिता जब रिटायर हुए तब वो रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक थे। उनकी मौत 25 दिसंबर 2008 को हुई थी। हेडली ने कहा कि उसके पिता, भाई और कुछ दूसरे रिश्तेदार पाकिस्तानी इस्टैबलिसमेंट से जुड़े हुए थे, लेकिन वो उनका नाम जाहिर नहीं कर सकता। कोर्ट को हेडली ने बताया कि उसने खुद अपने पिता से लश्कर के साथ अपनें रिश्तों का ज़िक्र किया था। उसने कहा, 'मैंने खुद अपने पिता को बताया था कि मैं लश्कर से जुड़ा हूं। उन्होंने इस पर आपत्त‍ि जताई थी।'

शिवसेना के लिए जुटाया था पैसा : डेविड हेडली

हेडली ने गुरुवार को खुलासा किया था कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को मारने की साजिश रची गई थी। ठाकरे मामले में ही हेडली ने फिर नया खुलासा किया है। उसने दावा किया है कि अमेरिका में शिवसेना के कार्यक्रम के लिए पैसे जुटाने का काम उसने किया था। हेडली राजाराम रेगे नाम के व्यक्ति की मदद कर रहा था। हेडली ने अमेरिका में शिवसेना के कार्यक्रम में बाल ठाकरे को बुलाने का भी प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव ये था कि अगर बाल ठाकरे खराब सेहत के कारण नहीं आते हैं तो उनके बेटे उद्धव ठाकरे या शिवसेना नेताओं को बुलाया जाए। हेडली ने ठाकरे प्लान के बारे में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से चर्चा भी की थी। लेकिन अमेरिका में बाल ठाकरे पर हमले की योजना नहीं थी।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.