और जब फट गया जेब रखा मोबाइल
गाँव कनेक्शन 22 July 2016 5:30 AM GMT

विशुनपुर (बारबंकी)। बाराबंकी के विशुनपुर में एक युवक का मोबाइल फोन उसकी जेब में ही फट गया। हड़बड़ाए युवक ने मोबाइल निकाल कर सोफे पर फेक दिया, जिससे सोफे में आग लग गई।
शुक्रवार को विशुनपुर निवासी शोभित सोनी अपना एंड्राइड मोबाइल अपनी पैंट की जेब में रखे हुए था। दोपहर में उसे अपनी पैंट की जेब में गर्मी महसूस हुई। शोभित जब तक कुछ समझ पाता जेब में रखे मोबाइल से काफी तेज धुआं निकलने लगा। हड़बड़ी में शोभित ने मोबाइल निकाल कर सोफे पर फेक दिया, जिससे सोफे ने आग पकड़ ली। घरवालों ने किसी तरह आग बुझाई और मोबाइल को घर के बाहर फेंक दिया। गनीमत रही कि युवक को चोट नहीं आई है। इनबिल्ट बैटरी वाले ब्रांडेड एंड्राइड मोबाइल में इस तरह आग लग जाने की घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।
रिपोर्टर - अरुण मिश्रा
Next Story
More Stories