अवाम के भरोसे ने दिलायी उपचुनाव में जीत: अखिलेश यादव
गाँव कनेक्शन 20 May 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने कार्यों के जरिये अवाम के दिल में जगह बनाई है और यही वजह है कि विधानसभा उपचुनाव के कल घोषित नतीजों में सपा की जीत हुई है।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'लिव ग्रीन यूपी' कार्यक्रम में कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार ने साइकिल के संदेश को अपनाते हुए विकास कार्यों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की तरक्की में संतुलन बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने जंगीपुर और बिलारी विधानसभा सीटों के उपचुनाव के कल घोषित नतीजों में जीत हासिल की है। अखिलेश यादव ने इससे पहले स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल भी चलायी। उन्होंने कहा कि साइकिल हमें संतुलन बनाने की सीख देती है और इसके जरिये ही हम समाज में कुछ बेहतर कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार साइकिल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार ने साइकिल चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सहित तमाम शहरों में साइकिल ट्रैक के निर्माण का काम शुरु किया है।
More Stories