बाघ के हमले में किसान जख्मी
गाँव कनेक्शन 2 Jun 2016 5:30 AM GMT

पीलीभीत (भाषा)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गन्ने के खेत में मौजूद एक बाघ के हमले में एक किसान गम्भीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज से कुछ दूरी पर बसे सुखदासपुर नवदिया गाँव का निवासी 55 वर्षीय किसान हरिराम कल गन्ने के खेत में काम करने के लिये गया था, तभी वहां मौजूद बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हरिराम की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पास के खेतों में काम कर रहे दूसरे किसानों ने भी शोर मचाया जिससे बाघ हरिराम को छोड़कर दूसरे खेतों में चला गया।
सूत्रों ने बताया कि गम्भीर रुप से घायल हरिराम को माधोटाण्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उसे पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जाती है।
More Stories