बाजरा और मक्का की कीमतों में तेज़ी
गाँव कनेक्शन 29 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। स्टाकिस्टों की लिवाली के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से दिल्ली थोक अनाज बाजार में बाजरा और मक्का में 15 रुपए क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
अन्य अनाजों के भाव मामूली उतार चढाव के बाद पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच स्टाकिस्टों की लिवाली और औद्योगिक मांग बढ़ने से थोक बाजार में बाजरा और मक्का में तेजी आई। बाजरा के भाव 15 रुपए की तेजी के साथ 1640 से 1645 रुपए और मक्का के भाव पांच रुपए चढ़कर 1640 से 1645 रुपए क्विंटल बंद हुए।
Next Story
More Stories