‘ओला क्रेडिट’ से करें सवारी, बाद में चुकाएं भाड़ा
गाँव कनेक्शन 16 Nov 2016 7:47 PM GMT

नई दिल्लीं (आईएएनएस)| कैब एग्रीग्रेटर ओला ने बुधवार को नई सेवा 'ओला क्रेडिट' की शुरुआत की, जो पोस्टपेड सेवा है। नकदी संकट से जूझ रहे लोगों के लिए यह सेवा काफी काम की है। क्योंकि इसमें राइड का शुल्क बाद में अदा करने की सुविधा मिलेगी।
'ओला क्रेडिट' से ग्राहकों को सात दिन के लिए उधार मिलेगा। इसलिए ओला की बुकिंग के लिए उन्हें नकदी की चिंता से मुक्ति मिलेगी।
ओला के मुख्य विपणन अधिकारी और श्रेणी प्रमुक रघुबंश स्वरूप ने एक बयान में कहा कि 'ओला क्रेडिट' एक अरब देशवासियों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Next Story
More Stories