Gaon Connection Logo

कपड़े प्रेस करके आयरन लेडी ने अपनी बेटियों को बनाया बैंक मैनेजर , शेफ और वकील

सफलता की कहानी

इस मां की एक बेटी शिक्षक है, दूसरी पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर, तीसरी बेटी वकील है, चौथी मशहूर सेफ तो सबसे छोटी बेटी MBA कर मैनेजमेंट में रिसर्च कर रही है… कैसे एक गरीब महिला ने बेटियों को दिलाया ये मुकाम… #repost

लखनऊ। पांच बेटियों के पैदा होने के बाद जिस माँ से उसके नाते-रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया, आज उसी माँ की पांच बेटियां शिक्षक, अधिवक्ता, बैंक मैनेजर, शेफ बनकर दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं।

“कभी सोचा नहीं था कि मुझे इस काम के लिए प्रदेश के राज्यपाल सम्मानित करेंगे, ये भी नही पता था कि मेरी इस कोशिश का परिणाम कैसा होगा, लोग सपने देखते हैं, उन्हें पूरा करते हैं, लेकिन मेरे सपने बहुत बड़े नहीं थे, जो पूरे हुए वो ऐसे सपने थे, जो देखने का साहस आज भी सामान्य लोग नहीं कर पाते, तो मैं भला क्या करती, मैं तो सिर्फ माँ होने का फर्ज निभा रही हुं और मुझे गर्व और खुशी दोनों है कि मेरी बेटियों ने मेरे मेहनत को सफल कर दिया, “पांच बेटियों की माँ प्रेमा दिवाकर बताती हैं।

अपनी मां के साथ वकील बेटी अपर्णा दिवाकर और शेफ नंदिनी दिवाकर।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 17 हजार किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिला रही ये महिला उद्यमी

प्रेमा दिवाकर पिछले तीस वर्षों से लखनऊ के मोतीनगर, आलमबाग में अपने पति के साथ कपड़े प्रेस करने का काम करती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रेमा दिवाकर को सम्मानित भी किया।

प्रेमा दिवाकर मूल रूप से लखनऊ के बीकेटी तहसील के राजापुर गाँव की रहने वाली हैं, साल 1977 में उनकी शादी शत्रुघ्न प्रसाद से हो गई। प्रेमा बताती हैं, “शादी के बाद पति के पुश्तैनी काम मे उनका हाथ बंटाना शुरू कर दिया, सदरौना गाँव शहर से काफी करीब है तो पति रोज कालोनियों से कपड़े लाते और मैं उन कपड़ो को धुल कर प्रेस करके तैयार करती।” देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- एक तवायफ़ की प्रेम कहानी: तोहफ़े में मिलीं दो बेटियां

वो आगे कहती हैं, “पहली बेटी प्रीति के जन्म तक तो सब सामान्य था लेकिन जब दूसरी बार भी बेटी का जन्म हुआ तो घर, परिवार, नाते, रिश्तेदारों और गाँव के लोगो की चिंता बढ़ गयी, सबको फिकर होने लगी, मेरे बेटियों की तीसरी बार भी बेटी का जन्म हुआ तो लोग सहानभूति के बहाने ताने मारने लगे, मेरे पांच बेटियां हैं मैं इनकी शादी कैसे करूंगी, इनका क्या होगा ये कैसे पलेंगी, लोगों की ये बाते मुझे ताने जैसी लग रही थी, मैं जबाव देती कि पांच बेटियां है तो क्या करूं इन्हें नदी,तालाब में फेंक दूं क्या, इनकी किस्मत में जो लिखा होगा, वो होगा आप लोग फिक्र न करें।”

नाते रिश्तेदारों ने फेर लिया मुंह, कहीं मांग न लें उनसे मदद

पांच बेटियों के बाद तो उनपर जैसे दु:खों का पहाड़ टूट गया, लेकिन प्रेमा ने हार नहीं मानी, खुद निरक्षर हैं लेकिन बेटियों को पढ़ाने का फैसला लिया। प्रेमा ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बताती हैं, “लखनऊ आने के बाद काफी संघर्ष करना पड़ा, कई साल तक टीन के छत वाले कमरे में, मैं मेरे पति पांचों बेटियां रहीं। मेरे सामने दो रास्ते थे कि या तो मैं अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दूं या फिर गाँव घर में जैसे लोग बच्चों को पुश्तैनी काम मे लगा देते हैं, वैसे ही इन्हें भी लगा दूं, बेटियों की पढ़ाई के लिए लगन को देखते हुए मैंने लड़कियों को पढ़ाने का निर्णय लिया और मुझे खुशी है कि मेरा निर्णय सही था।”

ये भी पढ़ें- अमेरिका से लौटी युवती ने सरपंच बन बदल दी मध्य प्रदेश के इस गांव की तस्वीर

आज उनकी पांचों बेटियों में बड़ी बेटी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है और सिविल की तैयारी कर रही है, दूसरी बेटी अर्चना दिवाकर पंजाब नेशनल बैंक में सहायक प्रबंधक, तीसरी बेटी अपर्णा दिवाकर अधिवक्ता, चौथी बेटी नंदिनी दिवाकर मशहूर शेफ बन गयी है, पांचवी बेटी शालिनी दिवाकर एमबीए पूरा करके मैनेजमेंट में रिसर्च कर रही है।

उनकी एक बेटी शिक्षक है, दूसरी पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर, तीसरी बेटी वकील है, चौथी मशहूर सेफ तो सबसे छोटी बेटी MBA कर मैनेजमेंट में रिसर्च कर रही है.

पहले जो लोग दुत्कारते थे अब देते हैं सम्मान

प्रेमा के पति शत्रुघ्न प्रसाद बताते है, “जीवन में बहुत परेशानी झेली है, कभी सम्मान नहीं मिला लोग धोबी को सम्मान नहीं देते, हमें लोग ऐसे बुलाते जैसे जानवरो को आवाज दी जाती है कोई मौका लोगों ने मुझे दुत्कारने का नहीं छोड़ा, हमें लगा ही नहीं की हम भी इसी समाज का हिस्सा हैं, लेकिन बेटियों की वजह से समाज में सम्मान बढ़ गया। नंदिनी को जब कुकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर इनाम मिला तो वो मुझे पहली बार दिल्ली लेकर गयी।”

वो आगे कहते हैं, “आलमबाग में रहता हूं, यहां से हवाई जहाज उड़ते हुए देखता था, उसमें बैठने को पहली बार नंदिनी की वजह से मिला, हवाई अड्डे से बड़ी सी ऑडी कार जो मुझे लेकर पांच सितारा होटल तक ले गयी फिर वहां नंदिनी के साथ टीवी वालों ने मेरा इंटरव्यू लिया इतना सम्मान। ये सब तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था। मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है, मुझे लोग धोबी या अन्य उल्टे, सीधे नामो से बुलाते थे, वो आज मुझे सम्मान से बुलाते हैं और पहले ही नमस्ते करते हैं, प्रेस करने का काम करते हुए इक्तालीस साल हो गए है इसी के बल पर बेटियों को पढ़ाया है कभी किसी के सामने हाथ नही फैलाया, इसलिए अब भी इस काम को बराबर कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- ग्रामीण बदलाव की युवा नायिका हैं यामिनी त्रिपाठी

माता पिता के संघर्ष ने दिलाई सफलता कभी भूल नही सकते संघर्ष के दिन

मशहूर शेफ, नंदिनी दिवाकर अपने मम्मी-पापा के संघर्ष से वाकिफ़ हैं और उसका सम्मान भी करती हैं। नंदिनी बताती हैं, “बचपन से लेकर अब तक हर दिन एक नई कठिनाई से सामना हुआ है, हम लोगों को अच्छा भविष्य देने के लिए माँ-बाप ने दिन रात मेहनत की है, शुरूआत में घर में सिर्फ एक कमरा बना था और उसके बाद एक साल तक हम लोग बिना लाइट के इस मकान में रहे, ये जो घर आप देख रहे हैं, इस आशियाने को बनाने में हम लोगों को सत्रह साल लग गए,

नंदिनी दिवाकर

मैं या मेरी बहने हम सबके दिमाग में एक बात हमेशा रही है और आज भी है कि जिस संघर्ष और अपनी इच्छाओ की कुर्बानी देकर मम्मी-पापा हमे पढ़ा रहे है, कुछ बनकर उनकी मेहनत, उनकी आशाओं को पूरा करना है, गरीबी, दुत्कार, ताने, यही हमारे मोटिवेटर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एक महिला इंजीनियर किसानों को सिखा रही है बिना खर्च किए कैसे करें खेती से कमाई

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...