Gaon Connection Logo

महिला किसान से सीखिए आधुनिक खेती, विदेशों तक भेजती हैं टमाटर

कनकलता जिस खेत में टमाटर की खेती कर रही हैं, पहले वो पूरी तरह से अनुपजाऊ थी, जैविक खाद की मदद से जिसे कनकलता ने उपजाऊ बना दिया है।
#women farmers

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)। पहले जिस खेत से लागत भी निकालना मुश्किल हो जाता था, उसी खेत में टमाटर की फसल उगाकर महिला किसान कनकलता विदेश भी भेज रहीं हैं, लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था।

कनकलता (52 वर्ष), उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सीखड़ ब्लॉक में गंगा किनारे बसे विट्ठलपुर गाँव में खेती करती हैं। इनके खेत के टमाटर की मांग यूके और ओमान जैसे देशों तक होने लगी है।

खेती की शुरूआत के बारे में गाँव कनेक्शन से कनक लता बताती हैं, “पहले पारंपरिक पुराने तरीकों से खेती करती थी, जिसमें लागत निकलना भी मुश्किल हो जाता था। लेकिन एक बार जब नाबार्ड और कृषि विभाग के कैंप में गईं तो अच्छा लगा, इसके बाद भी कई बार ऐसे कैंप में जाती रही। बस वहीं से खेती करने की पुराने तरीको को छोड़ दिया। तब से आधुनिक तरीके से खेती करने लगी।”

कनकलता ने दूसरे कई लोगों को भी रोजगार दिया है। फोटो: बृजेन्द्र दुबे

वो आगे कहती हैं, “पहले डेढ़ बीघा खेत में मटर और देसी किस्म का टमाटर लगाती थी, जिससे अच्छी पैदावार भी नहीं मिलती थी। लेकिन जब से आधुनिक तकनीक से जैविक खाद डालकर चढ़ाव विधि से टमाटर की खेती कर रही हूं तो बहुत कम लागत में बहुत अच्छी पैदावार हो रही है। हर दिन एक से डेढ़ क्विंटल टमाटर निकल रहा है।”

उन्होंने पहली बार साठ हजार रुपए की लागत से ड्रिप इरीगेशन और मल्चिंग लगाकर डेढ़ बीघा खेत में जैविक खाद की मदद से चढ़ाव विधि से दुर्ग प्रजाति के टमाटर की खेती की है। दिन रात कड़ी मेहनत के बाद कनकलता की मेहनत से पैदा किए गए लाल टमाटर का लंदन और ओमान में मांग होने लगी है।

विदेश में टमाटर भेजे जाने के बारे में कनकलता बताती हैं, “लंदन और ओमान में सौ किलो के करीब टमाटर सैंपल के लिए भेजा था, अब वहां से ऑर्डर आने लगे हैं। वहां से हर हफ्ते प्रति हफ्ते 10 से 15 क्विंटल टमाटर की मांग की जा रही है। इसलिए विदेश में हमारे खेत का दुर्ग प्रजाति टमाटर की खेप पहुंचना शुरू हो गई है।”

कनकलता कहती हैं कि अगर इस बार टमाटर की खेती से अच्छा मुनाफा हुआ तो आगे भी टमाटर की खेती करती रहेंगी। अभी हर दिन एक से डेढ़ क्विंटल टमाटर निकल रहा है। इसके अलावा यह टमाटर घरेलू मंडियों में तेजी से बिक रहा है। यह नए प्रजाति का है, इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कनकलता खेती पर पूरा ध्यान देती हैं। फोटो: बृजेन्द्र दुबे

कनक लता, नवचेतना एग्रो सेंटर प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी से जुड़ी हुईं हैं, जहां से उन्हें आधुनिक खेती की जानकारी मिलती रहती है। नवचेतना एग्रो सेंटर प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी के सीईओ मुकेश पांडेय बताते हैं, “कनकलता इस कंपनी से जुड़ी हैं। वह एक महिला किसान है, इन्होंने दुर्ग प्रजाति के टमाटर को चढ़ाव विधि से जैविक खाद डालकर तैयार किया है। साठ हजार रुपए की लागत से उन्होंने टमाटर की खेती शुरू की है, लगभग इन्हें साढे 3 गुना लाभ होने वाला है। इनके टमाटर की मांग लंदन और ओमान तक की जा रही है। अभी दोनों देशों में सैंपल गया है। दोनों देशों में 10 से 15 क्विंटल प्रति सप्ताह जाने की संभावना है।”

इस प्रजाति के टमाटर नहीं होते खराब

कृषि खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के प्रयास से दुर्ग प्रजाति के टमाटर को बाजार में एक नई पहचान मिल रही है। दुर्ग प्रजाति के टमाटर की खासियत है कि यह महीनों तक खराब नहीं होता है। नए प्रजाति के होने की वजह से इसकी मांग बढ़ रही है। इसके मूल्यांकन के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी एपीडा की देखरेख में पहली खेप ओमान व लंदन भेजी जा चुकी है। दुर्ग प्रजाति के टमाटर के बाद अब गर्मी के सीजन के टमाटर भी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है।

एपीडा ने विदेश जाने का रास्ता किया साफ

मीरजापुर जिले के कृषि उपनिदेशक डॉ अशोक उपाध्याय बताते हैं, “महिला किसान कनकलता नवचेतना एफपीओ से जुड़ी हैं। उन्होंने जैविक खाद डालकर चढ़ाव विधि से टमाटर की दुर्ग प्रजाति की खेती की है। टमाटर के निर्यात के लिए एपीडा कृषि खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से एफपीओ नवचेतना का टमाटर ओमान और लंदन जा रहा है। विन्ध्य क्षेत्र का टमाटर तो पहले से ही बहुत अच्छा माना जाता था। लेकिन कनकलता की मेहनत की वजह से आज इस नई प्रजाति के टमाटर से जिले की पहचान बनेगा।”

ये भी पढ़ें: यूपी का पहला एफपीओ, जिसके पास है खुद का सौर ऊर्जा से चलने वाला कोल्ड स्टोरेज

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...