लखनऊ। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को अपनी वॉयस ओवर एलटीई सर्विस (VoLTE) की सेवा मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में लॉन्च की। आपको बता दें कि VoLTE 4G नेटवर्क पर काम करने वाली तकनीक है। जो जियो 4जी देता है। VoLTE सेवा के तहत तेजी से कॉल कनेक्ट होती है और इसके साथ ही एचडी वॉयस क्वालिटी कॉल मिलेगी।
पिछले महीने सबसे पहले एयरटेल ने मुंबई में वॉयस ओवर एलटीई सेवा शुरु की थी। इसके बाद इसे मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में भी अब शुरु कर दिया गया है। पिछले साल सितंबर में ही जियो ने पहली बार देश में वॉयस ओवर एलटीई VoLTE सुविधा शुरु करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जियो की इस एंट्री ने टेलीकॉम इंडस्ट्री की तस्वीर को पूरी तरह बदल कर रख दिया है और अब एयरटेल ने इस भी इस क्षेत्र में मजबूती से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है।
यह भी पढ़ें- 349 का प्लान लाकर जियो को टक्कर दे रहा है रिलायंस कम्युनिकेशंस
क्या है एयरटेल VoLTE सर्विस?
VoLTE यानि वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) एक ऑपरेटर को 4G एलटीई नेटवर्क पर डेटा और वॉयस कॉल दोनों करने की पेशकश करता है। VoLTE का बड़ा फायदा यह है कि कॉल की क्वालिटी 3G और 2G कनेक्शन से बेहतर है VoLTE सर्विस में यूजर्स को बिना डेटा कनेक्शन के वीडियो कॉल करने का विकल्प भी मिलता है। इसकी कॉल क्वालिटी साधारण कॉल की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है।
यह भी पढ़ें- अगर जियो सिम से एक दिन में 300 मिनट से ज्यादा करते हैं बात, तो बंद हो सकती है आपकी वॉयस कॉलिंग सेवा
कैसे पाएं VoLTE सर्विस
सबसे पहले चेक करें की आप एयरटेल 4G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। अगर आपकी सिम 4G नहीं है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा कर सिम अपग्रेड करा सकते हैं। अपने मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड कर लें। यह अपडेट हैंडसेट मैन्युफैक्चरर द्वारा दी जाती है। इसके बाद VoLTE इनेबल करें और साथ ही ये भी देख लें कि आपका डिवाइस VoLTE सपोर्टिव है या नहीं। जिनके पास ड्यूल सिम फोन हैं, वह यह ध्यान रखें की एयरटेल 4G सिम स्लॉट 1 में हो।