Gaon Connection Logo

बिना कोई शुल्क दिए कितनी बार निकाल सकते हैं एटीएम से पैसा?

किसी महीने में आप एटीएम से पैसा निकालते हैं और जब लेन-देन का मैसेज आपके फोन में आता है तो निकाली गई रकम के अलावा भी पैसे कटे होते हैं, ऐसे में आपके लिए ये लिए जानना जरूरी है कि आप कितनी बार अपने एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
Bank

क्या आप जानते हैं कि अपने बैंक के एटीएम से आप एक महीने में 5 बार बिना कोई फीस दिए पैसे निकाल सकते हैं। छोटे शहरों के ग्राहकों को किसी दूसरे बैंकों के एटीएम से भी एक महीने में 5 बार तक पैसे निकालने की छूट होती है। इसके बाद उन्हें सुविधा शुल्क देना होता है। बड़े शहरों के ग्राहकों को किसी दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ तीन बार नि:शुल्क पैसे निकालने की इजाजत है।

भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद को मेट्रो शहरों की श्रेणी में रखा गया है। एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकालने की यही सीमा है।

हालाँकि कुछ बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम लिमिट बढ़वाने की सुविधा भी देते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई भी अपने खाताधारकों को यह सुविधा देते हैं। यह काम दो तरह से किया जा सकता है-

नेट बैंकिंग से अपने अकाउंट में लॉग-इन करके आप अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट यानि सीमा तय कर सकते हैं। जब आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करते हैं तो ई-सर्विसेज लिखा एक टैब नज़र आएगा। उसमे आपको एटीएम कार्ड सर्विसेज में जाकर इसका विकल्प चुनना होता है।

कुछ बैंक, अपने कस्टमर केयर नंबर की मदद से भी पैसा निकालने की लिमिट बढ़वाने की सुविधा देते हैं। लेकिन, यह सुविधा कुछ समय के लिए ही मिलती है।

यही नहीं, अगर आपका देश के बाहर भी आना जाना होता है तो बैंक आपको अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन के लिए भी पैसा निकालने की लिमिट तय करने का अधिकार देते हैं। नेटबैंकिंग या कस्टमर केयर से संपर्क करके आप इसे सेट कर सकते हैं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...