Gaon Connection Logo

दिमाग को शाँत रखने और तनाव से बचने के लिए आप भी करिए भ्रामरी प्राणायाम

मन को शांत रखने, चिंता और गुस्से जैसी समस्याओं को कम करने में फायदेमंद हो सकता है भ्रामरी प्राणायाम।
#yoga

आजकल हमारी जीवनशैली कुछ इस तरह की हो गई है कि अपने लिए समय निकालना मुश्किल लगता है; ख़ासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए, तो ऐसे में अपनी सेहत का ख्याल कैसे रखें? आज की इस कड़ी में बताने जा रहे हैं भ्रामरी प्राणायाम के बारे में, जिसे आप कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।

अभ्यास कैसे किया जाए

किसी भी शांत, हवादार स्थान में आसन पर बैठ जाएँ; अपने चित्त को शांत करें, आते जाते विचारों को शांत करें, आँखें कोमलता से बंद करें और चेहरे पर प्रसन्नता के भाव रखें।

अब अपनी तर्जनी ऊँगली को अपने माथे पर रखें, मध्यमा ऊँगली को कैंथस (आँख का वह कोना है जहाँ ऊपरी और निचली पलकें मिलती हैं) और अनामिका को नथुने के कोने पर रखें। अब स्वास भरते हुए फेफड़ों को हवा से भरें। अब धीरे-धीरे साँस छोड़ते हुए, मधुमक्खी की तरह एक भनभनाहट जैसी आवाज़ “मम्मम्म “करें। इस स्थिति में अपना मुँह बंद रखें और ध्वनि से उत्पन्न कम्पन्न को महसूस करें। भ्रामरी का अभ्यास आप पाँच मिनट से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसकी अवधि बढ़ा सकते हैं।

भ्रामरी प्राणायाम के लाभ

भ्रामरी प्राणायाम से दिमाग शांत रहता है, तनाव कम करता है।

उच्च रक्तचाप के मरीज़ों के लिए लाभदायक है, इसके अभ्यास से उच्च रक्तचाप को कम किया जा सकता है।

भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास से नींद बहुत अच्छी आती है।

जिन लोगों को बहुत अधिक गुस्सा आता है, बात बात पर बिगड़ जाते हैं उन्हें भ्रामरी का अभ्यास करना चाहिए।

माइग्रेन के रोगियों के लिए यह प्राणायाम लाभदायक है।

भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास से हमारी बुद्धि तेज़ हो जाती है।

सावधानियाँ

ध्यान दें भ्रामरी का अभ्यास करते समय उँगलियों से अधिक दवाब न दें।

भिनभिनाने वाली आवाज़ निकालते समय अपने मुँह को बंद रखें।

प्राणायाम करते समय अपने चेहरे पर अधिक दबाव न डालें

इस प्राणायाम को चार-पाँच बार से अधिक न करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...