Gaon Connection Logo

बिहार में हेडमास्टर की भर्ती की तारीख़ बढ़ा दी गई है, 6061 पदों में महिलाओं के लिए 2014 पद हैं रिजर्व

बिहार में इस बार आरक्षित पदों के अलावा सामन्य श्रेणी में भी प्रधानाध्यापक के एक हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है।
#Bihar

अगर बिहार में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे थे वो भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, तो ये अब पूरा हो सकता है।

अगर आप योग्य हैं और चाहते हैं ऐसी सेवा करना तो झट से भर दीजिये अपना आवेदन फॉर्म, क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख़ 16 मई 2024 ही हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने हेडमास्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हेड मास्टर की भर्ती बिहार के राज्य शिक्षा विभाग के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में होगी। इनमें से कुल 2014 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।

आयु सीमा

बीपीएससी के मुताबिक हेड मास्टर बनने के लिए उम्र 31 से 47 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएईड/बी.एससी.ईडी/बी.एल. ईडी किया हो। टीईटी परीक्षा भी पास होना ज़रूरी है।

फीस

एससी/एसटी/महिला और दिव्यांग : 200 रुपए फीस हैं। अन्य श्रेणी के लिए 750 रुपए देने होंगे।

चयन प्रक्रिया

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 14 जून 2024 को होगी।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। मेन पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें। हेडमास्टर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें। फॉर्म डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...