अगर बिहार में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे थे वो भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, तो ये अब पूरा हो सकता है।
अगर आप योग्य हैं और चाहते हैं ऐसी सेवा करना तो झट से भर दीजिये अपना आवेदन फॉर्म, क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख़ 16 मई 2024 ही हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने हेडमास्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हेड मास्टर की भर्ती बिहार के राज्य शिक्षा विभाग के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में होगी। इनमें से कुल 2014 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।
आयु सीमा
बीपीएससी के मुताबिक हेड मास्टर बनने के लिए उम्र 31 से 47 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएईड/बी.एससी.ईडी/बी.एल. ईडी किया हो। टीईटी परीक्षा भी पास होना ज़रूरी है।
फीस
एससी/एसटी/महिला और दिव्यांग : 200 रुपए फीस हैं। अन्य श्रेणी के लिए 750 रुपए देने होंगे।
चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 14 जून 2024 को होगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। मेन पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें। हेडमास्टर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें। फॉर्म डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।