Gaon Connection Logo

भीम और यूपीआई ऐप से रेल टिकट करें बुक, फ्री में सफर करने का पाएं मौका

railway

लखनऊ। भीम ऐप को इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह आपको रेलवे में फ्री में सफर करने का मौका दे सकता है। सिर्फ भीम ही नहीं, अगर यूपीआई ऐप का इस्तेमाल भी करते हैं, तो भी आप रेलवे से मुफ्त में सफर करने का अवसर पा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने एक अक्टूबर से एक नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत भारतीय रेलवे हर महीने पांच लोगों को फ्री में सफर करने का मौका देगी। आप भी रेलवे में फ्री में सफर करने का मौका पा सकते हैं। ये है रेलवे की स्कीम…

भारतीय रेलवे ने शूरू की ‘लकी ड्रॉ स्कीम’

भारतीय रेलवे ने ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ शुरू की है। इस स्कीम के तहत उन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो भीम व यूपीआई ऐप से पेमेंट करते हैं। लकी ड्रॉ स्कीम के नियमों के मुताबिक इन ऐप से पेमेंट करने वाले सभी लोगों में से ही इन पांच लोगों को चुना जाएगा।

टिकट बुकिंग का वापस आ जाएगा पैसा

इन ऐप के जरिये भुगतान करने वालों में से इन पांच लोगों को कंप्यूटर के जरिये चुना जाएगा। इनका चुनाव होने के बाद उन्होंने टिकट के लिए जो भी भुगतान किया होगा, वह उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। इस तरह आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- आसानी से करा सकते हैं ऑनलाइन रेलवे टिकट कैंसिल, ये है तरीका

छह महीने तक चलेगी स्कीम

एक अक्टूबर को शुरू हुई यह स्कीम अगले छह महीनों तक चलेगी। हर महीने इस स्कीम के तहत पांच लकी विजेता चुने जाएंगे और उन्हें फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। स्कीम की शर्तों के मुताबिक इन ऐप से टिकट बुक करने के बाद आपको लकी ड्रॉ के उस महीने में ही सफर भी करना होगा।

ये भी पढ़ें:- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

टिकट कैंसल कराने पर नहीं मिलेगा फायदा

भीम ऐप या यूपीआई से टिकट बुक करने के बाद उसे कैंसल करने पर इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक टिकट बुक कर बाद में रद्द किए जाने वाले पीएनआर नंबर इसमें शामिल नहीं होंगे।

लकी ड्रॉ जीतने वालों आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दिखेंगे नाम

हर महीने लकी ड्रॉ जीतने वालों का नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर डिसप्ले किया जाएगा। इसके अलावा विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। मोदी सरकार लगातार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। उसी तरफ भारतीय रेलवे की तरफ से यह कदम उठाया गया है।

ये ख़बरें भी हैं आप के काम की

यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो घर बैठे ऐसे बनवाएं मतदाता पहचान पत्र

सरकार दे रही है सोलर लैम्प फैक्ट्री लगाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

किसान ऐसे उठा सकते हैं बायोगैस संयंत्र योजना का लाभ, सरकार देती है भारी सब्सिडी

जानिए क्या है मुखबिर योजना, मुखबिर बनने पर दो लाख रुपये तक का मिलेगा इनाम

यूपी : ट्रांसफार्मर फुंका हो या टूटा हो तार , इन नंबर पर बिजली विभाग से करें शिकायत

पेंशन योजना का इस तरह दिव्यांग उठाएं लाभ, ऑनलाइन करें आवेदन

नोट- खेती में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

More Posts