लखनऊ। पीएफ(प्रोविडेंट फंड) हर कर्मचारी के भविष्य के लिए जरूरी है। कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के तहत आने वाली संस्था अपने हर कर्मचारी की सैलरी में से पीएफ काटता है। बावजूद इसके कई मामले ऐसे आए हैं कि संस्था ने कर्मचारी का पीएफ तो काट लिया इस काटे हुए पैसे को उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया।
आकड़ों के मुताबिक 2013-14 में ऐसे मामलों की संख्या 3303 थी। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद सरकार ने पीएफ नियमों का उल्लंघन करने के नियम सख्त कर दिए थे। लेकिन अब इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ने मेंबर इम्प्लॅाई (कुल कर्मचारियों की संख्या) के लिए पीएफ डिडक्शन और बैलेंस जानने के लिए पेपरलेस सुविधा शुरू कर दी है। अब आपको अपने पीएफ डिडक्शन जानने के लिए सैलरी स्लिप का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- आपके PF खाते में होने वाला है यह बड़ा बदलाव, आंगनवाड़ी और मिड-डे मिल वर्कर्स को भी पीएफ !
मोबाइल या कंम्प्यूटर के जरिए आप अपना पीएफ बैलेंस भी जान सकते है। इसके लिए मेंबर इम्प्लॅाई का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) संस्था द्वारा जनरेट होना जरूरी है। साथ ही UAN का बैंक अकाउंट पैन और आधार से लिंक होना जरूरी है। इन तरीकों से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है…
इस वेबसाइट पर जाकर देखें बैलेंस
इसके लिए पहले वेबसाइट www.epfindia.com पर जाएं।
अब अगला पेज खुलकर आएगा उसमें अवर सर्विसेज में जाकर फॅार इम्प्लॅाइज पर क्लिक करें।
अब उसमें मेंबर पासबुक पर क्लिक करके देख सकते है।
अब नए खुले पेज पर आपको आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा।
ईपीएफ ऐप से भी देख सकते हैं बैलेंस
- अपने फोन में ईपीएफ डाउनलोड करके भी पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते है।
- ऐप में मेंबर पर जाकर बैलेंस/पासबुक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना UAN व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद आपका पीएफ बैलेंस शो होने लगेगा।
मिस्ड कॅाल देकर भी जान सकते है अपना पीएफ
- आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी।
- इसके बाद आपको मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
- मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- इसके लिए आपको 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा।
- मैसेज में आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा। यहां ENG का मतलब भाषा से है, जिसमें आप बैलेंस जानना चाहते हैं। अगर आपको किसी दूसरी भाषा में पीएफ बैलेंस जानना है तो आपको दूसरी भाषा डालनी होगी।
- मैसेज के जरिए आप यह जानकारी 10 भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में पा सकते हैं।
- इसके अलावा यहां UAN का मतलब अंग्रेजी में UAN लिखने से ही है। आपको UAN नंबर नहीं डालना है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
संबंधित खबरें-