लखनऊ। मोबाइल पे
काम करते वक्त अक्सर हमारे मोबाइल में ऐड शो होने लगते हैं, जिसके कारण हमारा काम बाधित होता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी अगर हमने गलती से उस ऐड को टच कर लिया तो कोई ऐप डाउनलोड होने लगता है। इससे हमारे समय के साथ-साथ डाटा भी चला जाता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इस तरह के एेड आपको परेशान न करें तो हम आपको बताते हैं ऐसा तरीका जिससे आप के मोबाइल में ऐड आना बंद हो जाएगा…
ये भी पढ़ें- इस ऐप के जरिये कृषि वैज्ञानिक व एक्सपर्ट करेंगे किसानों की समस्या का समाधान
ऐसे रोकें ऐड
इसके लिये आपको सबसे पहले मोबाइल सेटिंग में जाना है। उसके बाद आपको गूगल में जाना है। अगर गूगल नहीं दिख रहा है तो आपको एकाउंट पे क्लिक करना है फिर आपको यहां पे गूगल मिल जाएगा। फिर गूगल पे क्लिक करना है। उसके बाद आपको पर्सनल इन्फो एण्ड प्राइवेसी में जाना है और क्लिक करना है। उसके बाद स्क्राल करके नीचे आ जाइये, उसमें एक आप्शन दिखेगा, ऐड सेटिंग करके उस पर क्लिक करें। अब वो कुछ देर तक सर्च करेने के बाद एक विन्डो खुलकर आएगी। उसमें एड पर्सनलाइजेशन आॅप्शन दिखा रहा होगा जो कि ऑन होगा, इसे ऑफ कर दीजिये। फिर गोटइट पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल पर ऐड आना बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- पासपोर्ट बनवाना हुआ और आसान, जरूरी नहीं होगा पुलिस वेरिफिकेशन, यह रहेगी नई व्यवस्था
ये तरीका भी अपना सकते है
सबसे पहले आप ब्राउसर पे जाइये और सर्च करिये ब्लॉक दिस। इसके बाद ब्लॉक दिस वेब साइट खुलकर सामने आ जाएगी अब इस साइट पर क्लिक करिये ये साइट खुल जाएगी। अब आपको स्क्राल करके नीचे जाना है नीचे जाने पर आपको एक जगह डाउनलोड ब्लॉक दिस हेयर दिखाई पड़ेगा। उस पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये।
ऐप इंस्टाल होने के बाद इसको ओपेन कर लीजिये उसमें एक आप्शन दिखाएगा कूल लेट्स गेट स्टार्टेड लिख के आता है इसको क्लिक करके ओपेन कर लीजिये। स्टार्ट ऑन बूट आप्शन दिख रहा होगा इसे ऑन कर दीजिये। फिर बीच में एक स्टार्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये फिर ओके कर दीजिये। अब आपके पास कोई भी ऐड नहीं आएंगे।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।