Gaon Connection Logo

अब बैंक के चक्कर लगाने की नहीं होगी जरूरत, एसबीआई दे रहा है घर बैठे ब्रांच बदलने का मौका

sbi

लखनऊ। अगर आपका SBI में सेविंग्‍स अकाउंट है और आप अकाउंट की ब्रान्‍च बदलना चाहते हैं तो अब आपको बैंक के चक्‍कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप अपने एसबीआई सेविंग्‍स अकाउंट को ऑनलाइन किसी और ब्रान्‍च में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देने की भी जरूरत नहीं है।

आप www.onlinesbi.com पर जाकर अपने सेविंग्‍स अकाउंट की ब्रान्‍च को बदल सकते हैं। इस ट्रान्‍सफर के लिए आपको पुराने ब्रान्‍च कोड और नए ब्रान्‍च कोड (जिसमें आप अकाउंट ट्रान्‍सफर करना चाहते हैं) की जरूरत होगी। साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी बैंक में रजिस्‍टर होना चाहिए। हालांकि केवाईसी नहीं हुए और इनऑपरेटिव अकाउंट को ट्रान्‍सफर नहीं किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया को अपना कर आप अपना अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं…

यह भी पढ़ें- यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो घर बैठे ऐसे बनवाएं मतदाता पहचान पत्र

सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं। अब पर्सनल बैंकिंग में लॉग इन करें।

लॉग इन के तीनों वर्जन्‍स मौजूद हैं। अलग-अलग वर्जन पर लॉग इन करने पर अलग-अलग पेज खुलेंगे।

  • अब ‘ई-सर्विसेज’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘ट्रान्‍सफर ऑफ सेविंग्‍स अकाउंट’ पर जाएं।
  • अब नए खुले पेज में अपना मौजूदा ट्रान्‍सफर किया जाने वाला सेविंग्‍स अकाउंट नंबर डालें। जिस ब्रान्‍च में अकाउंट ट्रान्‍सफर करना है, उसका कोड डालें।
  • कोड डालने के बाद ‘गेट ब्रान्‍च नेम’ पर क्लिक करें, उसके बाद नई ब्रांच सिलेक्‍ट करें। निर्धारित स्‍पेस में ब्रान्‍च का नाम डालें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको अकाउंट ट्रान्‍सफर डिटेल्‍स को वेरिफाई करना होगा।
  • इसके लिए मौजूदा ब्रान्‍च कोड और नई ब्रान्‍च के कोड की जरूरत होगी। इसके बाद कन्‍फर्म पर क्लिक करें।
  • कन्‍फर्म को क्लिक करने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • नए खुले पेज में ओटीपी को निर्धारित स्‍पेस में डालकर कन्‍फर्म को क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सेविंग्‍स अकाउंट की ब्रान्‍च बदले जाने की रिक्‍वेस्‍ट रजिस्‍टर्ड हो जाने का मैसेज आएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- बढ़ रहा है पीयर टू पीयर लेंडिंग का ट्रेंड, इमरजेंसी में कोई भी ले सकता है लोन

More Posts