Gaon Connection Logo

अब व्हाट्सऐप के जरिए भी बुक कर सकते हैं वैक्सीन के लिए स्लॉट

वैक्सीन स्लॉट के लिए अब आपको आरोग्य सेतु या फिर कोविन पोर्टल की जरूरत नहीं, अब आप आसानी से अपने व्हाट्सएप के जरिए ही स्लॉट बुक कर सकते हैं।
#whatsapp

अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है और लगवाना चाहते हैं तो अब बहुत आसान तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं वो भी अपने व्हाट्सऐप के जरिए।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप पर MyGov का एक मोबाइल नंबर सेव करना होगा। इस नंबर पर मैसेज करने के बाद आपको स्लॉट मिल जाएगा।

इससे पहले 5 अगस्त को, MyGov और WhatsApp ने यूजर्स के लिए चैटबॉट से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सर्विस शुरू की थी और अब तक, पूरे देश में 32 लाख उपयोगकर्ता आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं।

व्हाट्सएप पर इस तरह से बुक करें स्लॉट

इसके लिए सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट से संपर्क करने के लिए आपको अपने फोन पर +91 9013151515 नंबर सेव करना होगा।

इसके बाद “बुक स्लॉट” टाइप करके चैट शुरू करें और इसे सेव किए नंबर पर भेजें।

इसके बाद आपके मोबाइल फोन नंबर पर छह अंकों का वन-टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा। वो डाल दें

अब आपको पिनकोड और टीके के प्रकार के आधार पर एक पसंदीदा तारीख और लोकेशन चुननी होगी।

डेट और लोकेशन चुनने के बाद आपको अपने पास के सेंटर के ऑप्शन मिलेंगे अपनी मर्जी से वैक्सीन अपॉइंटमेंट सेंटर चुन लें और अपना वैक्सीन स्लॉट आसानी से बुक कर लें।

More Posts