Gaon Connection Logo

यहाँ जानिए आपके जिलों के साइबर थाने का क्या है मोबाइल नंबर

साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के सभी जिलों में साइबर थाना खोल दिया है। यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ सभी जिलों में साइबर थाने हैं। सभी शहरों में साइबर अपराध की शिकायत के लिए स्पेशल मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
Cyber fraud

अचानक आपके फोन के मैसेज बॉक्स में आया एक लिंक चंद मिनटों में आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। कभी कभी UPI यूज करते समय एक गलती से भी पैसा साफ़ हो जाता है।

कुछ लोगों के पास बैंक के नाम से ऐसी कॉल आती है कि हम फोन करने वाले के झांसे में आकर OTP या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी तक शेयर कर देते हैं, और जालसाज़ खाते से पैसा निकाल लेता है। आजकल KYC अपडेट के नाम पर भी काफी धोखाधड़ी हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सावधान रहने को लेकर चेतावनी जारी की है।

पुलिस के नाम पर व्हाट्सएप कॉल या फ़र्जी मैसेज अब साइबर अपराधियों का नया पैंतरा है। ऐसे किसी भी मैसेज, कॉल या बैंक फ्रॉड का शिकार होने पर अब आप अपने शहर के साइबर पुलिस थाने पर सीधे फोन कर सकते हैं। यूपी पुलिस ने सभी मोबाइल नंबर अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर दिया है।

साइबर क्राइम थानों के मोबाइल नंबर

पुलिस ने साइबर क्राइम थानों में तैनात प्रभारियों के मोबाइल नंबर जोन के आधार पर जारी किया है। हर जोन को चार पाँच शहरों से जोड़ा गया है जिनका एक मोबाइल नंबर भी है।

जैसे अगर आप आगरा के आसपास के रहने वाले हैं तो आगरा जोन -1 के तहत आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के साइबर थाने के नंबर 7839876645 पर या या जोन -2 के तहत आने वाले अलीगढ़, एटा , हाथरस , कासगंज के मोबाइल नंबर 7839876641 पर फोन कर सकते हैं।

प्रयागराज के दोनों जोन में कुल 8 शहरों के लिए भी दो मोबाइल नंबर हैं। जोन -1 में शामिल प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के लिए 7839876652 पर फोन कर सकते हैं। जोन -2 में आने वाले हमीरपुर, महाबा, बाँदा, चित्रकूट के हैं तो साइबर थाना के 7839876642 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बरेली जोन -1 में बरेली, बदायूं,पीलीभीत, शाहजहांपुर के लिए 7839876671 और बरेली जोन -2 के शहर मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा ,रामपुर, संभल के लिए 7839876646 पर फोन कर सकते हैं।

गोरखपुर में 3 जोन है। जोन -1 में गोरखपुर , महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया के लिए 7839876674 है। जोन -2 में सिद्धार्थनगर,बस्ती , संतकबीरनगर है। यहाँ के लोग 7839876672 नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोन- 3 में बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर है। इनका नंबर 7839876628 है।

कानपुर में जोन -1 में कानपुर , कानपुर देहात , औरैया, कनौज, इटावा,फतेहगढ़ के लिए मोबाइल नंबर 7839876675 दिया गया है। कानपुर के जोन -2 में ललितपुर, झाँसी और जालौन के लिए 7839876648 नंबर है।

लखनऊ के जोन -1 में अयोध्या, सुल्तानपुर , बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकर नगर के लिए मोबाइल नंबर 7839876653 है। जोन -2 में रायबरेली, उन्नाव , हरदोई , सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए 7839876640 होगा।

मेरठ के जोन -1 में बागपत, मेरठ , गाज़ियाबाद , बुलंदशहर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर के लिए 7839876650 नंबर होगा। जोन -2 में सहारनपुर, मुजफफर नगर, शामली के लिए 7839876635 नंबर है।

वाराणसी यानी बनारस में 3 जोन हैं। जोन -1 में आजमगढ़ , मऊ, बलिया के लिए -7839876629 नंबर है। जोन -2 में भदोही , मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए 7839876627 और जोन -3 में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर के लिए 7839876647 नंबर साइबर थाने का है।

More Posts