सरकार ने बैंक खाते से आधार को जोड़ने की समय सीमा बढ़ाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सरकार ने बैंक खाते से आधार को जोड़ने की समय सीमा बढ़ाईसाभार: इंटरनेट

केंद्र सरकार ने बैंक खातों को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब 31 मार्च 2018 तक बैंक खातों को आधार से जोड़ा जा सकता है। इससे पहले सरकार ने 31 दिसंबर 2017 की डेडलाइन तय की थी।

पहले सरकार ने आधार से लिंक करने की डेडलाइन के फैसले को पहले वापस ले लिया गया था। हालांकि जो लोग नए बैंक खाते खोलेंगे, उन्हें खाता खोलने की तारीख़ से छह महीने तक की मोहलत मिलेगी।गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आधार पर अहम सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- जानिए, आधार कार्ड से जोड़ना कहां-कहां है जरूरी

पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया था कि जिन लोगों के पास आधार नहीं है सरकार उनके लिए डेडलाइन 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर रही है। इसके लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मोबाइल से आधार को जोड़ने की डेडलाइन 6 फरवरी 2018 है जो कि सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश के तहत है, इसलिए इसे बढ़ाया नहीं जा सकता।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.