आजकल पर्यावरण की स्वच्छता को लेकर लोग काफी जागरुक हो गए हैं, खासकर प्लास्टिक या पॉलीथीन के इस्तेमाल को लेकर। कई जगहों पर इनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके बावजूद कुछ जगह आपको लगता है कि प्लास्टिक का विकल्प खोज पाना मुश्किल है। ऐसी ही एक चीज है रसोई घर के डस्टबिन में लगाई जाने वाली काले रंग वाली पॉलीथीन। सब्जी वगैरह खरीदने के लिए तो आप कपड़े का थैला ले जा सकते हैं लेकिन डस्टबिन में पॉलीथीन की जगह क्या लगाएं? अगर कुछ नहीं लगाते हैं तो कूड़ा फैल जाता है, वहीं प्लास्टिक के विकल्प के रूप में ऐसा क्या लगाएं जिसे फेंका भी जा सके। कपड़े का थैला तो रोज-रोज फेंक नहीं सकते।
इस समस्या के समाधान के तौर पर गुरप्रीत सिंह ने अखबार के कागज को सिलाई मशीन की मदद से सिलकर एक डस्टबिन बैग का रूप दिया है। अगर आप गीला कचरा इसमें न डालें तो यह पॉलीथीन बैग की ही तरह काम करता है। समय मिलने पर आप पूरे हफ्ते के लिए ऐसे बैग बना सकते हैं। एक बैग बनने में कुछ ही मिनट लगते हैं।
कागज का डस्टबिन बैग बनाने की सामग्री: अखबार, सिलाई मशीन, सुई, धागा, जूट की पतली रस्सी
विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो:
यह भी देखें: कभी सोचा था आपने कि वजन तौलने वाली मशीन समय बताने वाली घड़ी बन जाएगी
यह भी देखें: इन्हें फेंकिएगा नहीं, हम बताएंगे कैसे बढ़ाएं इनसे अपने घर की खूबसूरती
यह भी देखें: इस जन्माष्टमी पर कंकड़-पत्थर जोड़कर कान्हा लीजै बनाय
यह भी देखें: कॉफी की शीशियों संग कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करेंगे आप