कभी सोचा था आपने कि वजन तौलने वाली मशीन समय बताने वाली घड़ी बन जाएगी
गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में गुरप्रीत इस बार सिखा रहे हैं पुरानी, बेकार लगने वाली चीजों की मदद से दीवार घड़ी बनाना।
Gurpreet Singh 28 Sep 2018 9:10 AM GMT

हर चीज में कोई न कोई संभावना छिपी होती है। फर्क सिर्फ इतना ही है किसी को वह दिखाई देती है और किसी को नहीं। बहुत मुमकिन है जो चीज आपको बेकार लग रही है हो सकता है कि वह किसी और के लिए बड़े काम की साबित हो। मसलन, आपके घर में वह टूटी हुई वजन तौलने की मशीन जिसके बारे में आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि इसे फेंकें या सुधरवा लें। कबाड़ से कलाकारी करने वाले गुरप्रीत सिंह ने इसी से एक खूबसूरत सी दीवार घड़ी बना दी। सिर्फ टूटी हुई वेइंग मशीन से ही नहीं कोने में पड़ी उस ड्राई फ्रूट की ट्रे से भी आप खूबसूरत घड़ी बना सकते हैं।
आपको चाहिए: बेकार वेइंग मशीन, ड्राई फ्रूट ट्रे, फलों की लकड़ी के फट्टे, घड़ीसाज की दुकान से घड़ी बनाने वाले पुर्जे, कीलें, प्लास, रस्सी का टुकड़ा, गोंद।
कैसे करना है, बता रहे हैं गुरप्रीत सिंह, देखिए इस विडियो में:
यह भी देखें: कबाड़ से कलाकारी में इस बार, तार से बनाइए तीन संगीतकार
यह भी देखें: सूखी बेल और जड़ों को जोड़कर बनेगा अनोखा लैंपशेड
यह भी देखें: इन्हें फेंकिएगा नहीं, हम बताएंगे कैसे बढ़ाएं इनसे अपने घर की खूबसूरती
More Stories