Gaon Connection Logo

कभी सोचा था आपने कि वजन तौलने वाली मशीन समय बताने वाली घड़ी बन जाएगी

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में गुरप्रीत इस बार सिखा रहे हैं पुरानी, बेकार लगने वाली चीजों की मदद से दीवार घड़ी बनाना।
#कबाड़ से कलाकारी

हर चीज में कोई न कोई संभावना छिपी होती है। फर्क सिर्फ इतना ही है किसी को वह दिखाई देती है और किसी को नहीं। बहुत मुमकिन है जो चीज आपको बेकार लग रही है हो सकता है कि वह किसी और के लिए बड़े काम की साबित हो। मसलन, आपके घर में वह टूटी हुई वजन तौलने की मशीन जिसके बारे में आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि इसे फेंकें या सुधरवा लें। कबाड़ से कलाकारी करने वाले गुरप्रीत सिंह ने इसी से एक खूबसूरत सी दीवार घड़ी बना दी। सिर्फ टूटी हुई वेइंग मशीन से ही नहीं कोने में पड़ी उस ड्राई फ्रूट की ट्रे से भी आप खूबसूरत घड़ी बना सकते हैं।

आपको चाहिए: बेकार वेइंग मशीन, ड्राई फ्रूट ट्रे, फलों की लकड़ी के फट्टे, घड़ीसाज की दुकान से घड़ी बनाने वाले पुर्जे, कीलें, प्लास, रस्सी का टुकड़ा, गोंद।

कैसे करना है, बता रहे हैं गुरप्रीत सिंह, देखिए इस विडियो में: 

घड़ी बनाने के लिए चाहिए वजन तौलने की मशीन, सूखे मेवे रखने की ट्रे और लकड़ी के फट्टे के अलावा घड़ी के पुर्जे।

वेइंग मशीन को खोल कर उसके भीतर से वजन बताने वाला डायल निकाल लें।

लकड़ी के फट्टे पर घड़ी की मशीन लगा लें। यह घड़ी मरम्मत करने वाली किसी भी दुकान पर मिल जाएगी।

लकड़ी के फट्टे पर वेइंग मशीन से निकला डायल लगा लें जो अब घड़ी के डायल का काम करेगा।

अब इस अनोखी घड़ी को रस्सी के सहारे दीवार पर टांग दें। है न थोड़ी अलग हट कर के?

दूसरी घड़ी आप ड्राई फ्रूट वाली ट्रे की तली पर बना सकते हैं।

अब इसकी तली पर भी घड़ी की सुइयां वगैरह लगा दीजिए, चाहें तो नंबर चिपकाएं या ऐसे ही रहने दें।

ड्राई फ्रूट की ट्रे इस तरह दीवार घड़ी बनकर आपको समय दिखाएगी।

यह भी देखें: कबाड़ से कलाकारी में इस बार, तार से बनाइए तीन संगीतकार

यह भी देखें: सूखी बेल और जड़ों को जोड़कर बनेगा अनोखा लैंपशेड

यह भी देखें: इन्हें फेंकिएगा नहीं, हम बताएंगे कैसे बढ़ाएं इनसे अपने घर की खूबसूरती

More Posts